Heavy Rain Warnings: मानसून का तांडव जारी, अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट

Heavy Rain Warnings: महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर सहित देश के कई राज्यों में बारिश का रौद्र रूप देखने का मिल रहा है. भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन तबाह है. बादल फटने की घटना जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.

By ArbindKumar Mishra | August 19, 2025 9:39 AM

Heavy Rain Warnings: बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिसकी वजह से आज 19 अगस्त को गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र और तटीय कर्नाटक, जबकि 20 अगस्त को गुजरात में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.

महाराष्ट्र में होगी भयंकर बारिश

महाराष्ट्र में भयंकर बारिश का दौर जारी है. सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं. जनजीवन प्रभावित है. स्कूल-कॉलेज बंद हैं. मौसम विभाग ने कोकण, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.

महाराष्ट्र में भारी बारिश के बावजूद ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस के जवान

तटीय कर्नाटक में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार आज तटीय कर्नाटक में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा केरल और माहे में भी आज अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में आज 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले 7 दिन भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. आज विदर्भ और ओडिशा भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.

बिहार-झारखंड में भी होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में 21 से 24 और बिहार में 20 से 24 अगस्त के बीच भारी बारिश होगी. जबकि पूर्व और मध्य भारत में अधिकांश जगहों पर अगले 5 दिनों के दौरान भारी बारिश होने का अनुमान है.

जम्मू-कश्मीर में आज, हिमाचल और उत्तराखंड में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में 19, 22 और 24 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है.