Heavy Rain Warning: फिर शुरू होगा भारी बारिश का दौर, 9 जून से करवट लेगा मौसम, IMD का अलर्ट

Heavy Rain Warning: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 9 से 11 जून के दौरान पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है.

By Pritish Sahay | June 7, 2025 6:05 AM

Heavy Rain Warning: देश के कई हिस्सों में एक बार फिर बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने कई इलाकों में आगामी दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया है.

Heavy rain alert

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 9 जून से पूर्वोत्तर राज्यों में, और 11 जून से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अपने अपडेट में कहा है कि 9 जून से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है.

सांकेतिक फोटो

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. 6 जून को असम और मेघालय में और 9 से 11 जून के दौरान मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है.

Heavy rain alert

अगले 7 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. साथ ही गरज-चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

Heavy rain alert

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. गरज-चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती है.

सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली में आज यानी शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है.

Heavy rain alert

वहीं पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही राजस्थान के सीमावर्ती रेगिस्तानी इलाकों में फिर से गर्मी बढ़ने लगी. शुक्रवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में आने वाले चार से पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है.

सांकेतिक फोटो