Heavy Rain Warning: 27, 28 और 29 नवंबर को इन इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

Heavy Rain Warning: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान के असर से   अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 27, 28 और 29 नवंबर को जोरदार बारिश हो सकती है. वहीं, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, दक्षिण श्रीलंका और भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के आस-पास के इलाकों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके असर से तमिलनाडु में 27 नवंबर से 1 दिसंबर के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 29 और 30 नवंबर को भी कुछ जगहों पर अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है.

By Pritish Sahay | November 26, 2025 10:54 PM

Heavy Rain Warning:  भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि चक्रवाती तूफान सेन्यार के कारण कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक आज यानी (27 नवंबर) को अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभान ने बताया कि मलक्का स्ट्रेट और उससे सटे उत्तर-पूर्वी इंडोनेशिया के ऊपर चक्रवाती तूफान सेन्यार बना हुआ है.  इसके असर से अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कुछ जगहों पर 27 नवंबर को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 28 और 29 नवंबर को कुछ जगहों पर भी भारी बारिश की संभावना है.

दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग का अनुमान है कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिण श्रीलंका और भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के आस-पास के इलाकों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके असर से तमिलनाडु में 27 नवंबर से 1 दिसंबर के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 29 और 30 नवंबर को कुछ जगहों पर अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और रायलसीमा में भी कुछ जगहों पर  29 और 30 नवंबर 2025 को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

इन राज्यों में होगी बारिश

  • 26 नवंबर से 1 दिसंबर के दौरान तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश.
  • 29 और 30 नवंबर को कुछ इलाकों में बहुत ज्यादा भारी बारिश हो सकती है.
  • 29 और 30 नवंबर को कोस्टल आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट

भारत मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटों में पूर्वोत्तर भारत में न्यूनतम तापमान कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. फिर अगले 3 दिनों में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी और उसके बाद 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक अगले 2 दिनों में पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद इसमें धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.

एमपी और छत्तीसगढ़ में गिरेगा तापमान

आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश और विदर्भ में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद इसमें धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. 

Also Read: Cyclone Tracker: बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान सेनयार, जल्द ही कमजोर पड़ने की संभावना