Heavy Rain Warning: अगले 48 घंटे में बहुत भारी बारिश, मानसून का रौद्र रूप, IMD इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

Heavy Rain Warning: देश के कई राज्यों में मौसम का तेवर अभी भी तल्ख है. मानसून की जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटे के दौरान दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

By Pritish Sahay | July 27, 2025 10:01 PM

Heavy Rain Warning: देश के कई हिस्सों में अगले 48 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक रविवार और सोमवार को देश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

Heavy rain warning

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 4 से 5 दिन मानसून एक्टिव रहेगा. इस दौरान कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है.

Heavy rain warning

दिल्ली में भी रविवार को बारिश का दौर जारी है. IMD के मुताबिक दिल्ली के आसमान में आज दिन भर बादलों का डेरा रहेगा. सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज दिन में गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

Heavy rain warning

महाराष्ट्र के कई इलाकों में भी भारी बारिश का दौर जारी है. आईएमडी ने बारिश को लेकर कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के मुंबई, पालघर और ठाणे जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. कई इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है.

Heavy rain warning

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है. सबसे ज्यादा बारिश का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिख रहा है. आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 28 से 30 जुलाई और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई तक बारिश की संभावना है.

Heavy rain warning

केरल के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. रविवार को भी कई इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवाओं चली. इसके कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ, कई नदियों एवं बांधों का जलस्तर बढ़ गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के तीन जिले इडुक्की, कन्नूर और कासरगोड में अलर्ट जारी किया है.

Heavy rain warning