7 दिनों तक झमाझम बारिश, 70 से 100 किलोमीटर की रफ्तार से हवा, IMD का अपडेट

Heavy Rain Warning: देश के कई राज्यों में आने वाले दिनों में फिर जोरदार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 10 जून के बाद से भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ-साथ कई इलाकों में तेज हवा की भी चलने की संभावना है.

By Pritish Sahay | June 8, 2025 3:16 PM

Heavy Rain Warning: देश के कई हिस्सों में अगले 3 दिनों के बाद मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि आने वाले 10 जून से एक बार फिर बारिश रफ्तार पकड़ सकती है. आईएमडी के मुताबिक देश के कई हिस्सों में 10 जून से झमाझम बारिश हो सकती है.

Heavy rain warning

आईएमडी के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत समेत कई और इलाकों में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटों में असम, मेघालय और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है.

Heavy rain warning

मध्य प्रदेश समेत कई और इलाकों में 60 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चली. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी तीन चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. 10 जून के बाद से एक बार फिर जोरदार बारिश का दौर शुरू हो सकता है.

Heavy rain alert

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक Cyclonic Circulation मध्य पाकिस्तान और उससे सटे उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है. एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन हरियाणा के ऊपर बना हुआ है.

सांकेतिक फोटो

एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर बांग्लादेश पर भी बना हुआ है. वहीं, दक्षिण छत्तीसगढ़ से लेकर उत्तर-पूर्व बांग्लादेश तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. इन मौसमी गतिविधियों के कारण कई इलाकों में मौसम में बदलाव आ सकता है.

Heavy rain alert

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों तक उत्तर-पूर्व भारत के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 10 से 13 जून, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 7 और 11 व 13 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

Heavy rain alert

अगले 7 दिनों तक केरल, माहे और तटीय कर्नाटक में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा और कर्नाटक में 7 से 10 जून के दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति के साथ गरज-चमक और झोंकेदार हवाओं के साथ अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

सांकेतिक तस्वीर

तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में 10-13 जून, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक में 11 से 13 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. केरल और माहे में 13 जून को बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा कर्नाटक में 12 और 13 जून को बहुत भारी बारिश की संभावना है.

Heavy rain alert

अगले 7 दिनों तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मध्य प्रदेश में 7 और 8 जून, बिहार में 7 से 9 जून, छत्तीसगढ़, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 7-11 जून, गांगेय पश्चिम बंगाल में 11 जून, गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवा चल सकती है.

Heavy rain alert

उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 11 से 13 जून के दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटा की गति के साथ गरज-चमक और झोंकेदार हवाओं के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

Heavy rain alert, symbolic photo

पूर्वी राजस्थान में 7 और 8 जून, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में 11-13 जून, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 12 और 13 जून, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 13 जून को अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

Heavy rain alert