Heavy Rain Warning: तूफान दित्वा का रौद्र रूप, आज दिनभर भयंकर बारिश की संभावना, गरज-चमक के साथ बौछार
Heavy Rain Warning: चक्रवात दित्वा के कमजोर होकर गहरे डिप्रेशन में तब्दील होने की आशंका है. तूफान के कारण तमिलनाडु और पुडुचेरी समेत कई और राज्यों में बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक तूफान के कारण उत्तरी तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो बढ़कर 80 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है.
Heavy Rain Warning: चक्रवाती तूफान दित्वा का असर आज भी कई इलाकों में दिख सकता है. चक्रवाती तूफान के कारण रविवार (30 नवंबर) को तमिलनाडु के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. बारिश और बारिश से जुड़ी घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई है. कई इलाकों में पानी भर गया. आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. यहीं हाल तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और तेलंगाना का भी है. भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि आज भी कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा तूफान
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी तमिलनाडु-पुदुचेरी तटों पर चक्रवाती तूफान दित्वा 5 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ा है. यह आज (1 दिसंबर) की सुबह तक धीरे-धीरे कमजोर होकर एक गहरे डिप्रेशन तब्दील हो सता है. यह चक्रवात आज उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटरेखा से न्यूनतम 40 किमी और 20 किमी की दूरी पर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित रहेगा. तूफान के कारण मौसम पूरी तरह करवट ले चुका है. कई इलाकों में बहुत भारी बारिश जारी है.
इन इलाकों में भारी बारिश के आसार
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक चक्रवात के कारण कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेन्नई, चेंगलपट्टू और रानीपेट जिलों में तेज बारिश की संभावना है. सोमवार को बादल छाये रहने की उम्मीद है. चक्रवात के खुले समुद्र में थमने से पहले कुछ और बारिश हो सकती है. इससे पहले रविवार को भी तूफान के कारण दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश हुई. कावेरी डेल्टा जिलों में भारी बारिश के कारण रामनाथपुरम और नागपट्टिनम जिला सबसे ज्यादा प्रभावित रहा. भारी बारिश के कारण कई निचले इलाके जलमग्न हो गए.
इन इलाको के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार चक्रवात के कारण आज कुड्डालोर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू, पुदुक्कोट्टई, तंजावुर, तिरुवरूर, अरियालुर, पेरम्बलुर, तिरुचिरापल्ली, चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और रानीपेट जिलों के साथ-साथ पुडुचेरी और कराईकल में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
तूफानी हवा चलने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो बढ़कर 80 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है.
