Heavy Rain Warning: लो प्रेशर का कहर, 14-19 अगस्त तक मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया हाई अलर्ट

Heavy Rain Warning: मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा तटों पर निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिससे कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. आईएमडी के अनुसार 14 से 17 अगस्त के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. जबकि 14-17 अगस्त के दौरान कर्नाटक में भी भारी वर्षा होने की संभावना है.

By ArbindKumar Mishra | August 13, 2025 3:55 PM

Heavy Rain Warning: मौसम विभाग के अनुसार 14 अगस्त को तेलंगाना में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. जबकि अगले 6-7 दिनों के दौरान उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर और हिमाचल प्रदेश, जम्मू में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

बिहार, बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार 14 से 19 अगस्त के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना; 14 और 17-19 अगस्त के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम; 14 और 15 अगस्त को बिहार; 14-17 अगस्त के दौरान ओडिशा; 15 और 16 अगस्त को पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश का अनुमान है. जबकि 14 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश और ओडिशा; 14, 17, 18 अगस्त को विदर्भ; 14-17 अगस्त के दौरान छत्तीसगढ़ में भी बहुत भारी बारिश का अनुमान है.

झारखंड में 19 अगस्त तक बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में 19 अगस्त तक बारिश होने का अनुमान है. 17 अगस्त तक मौसम विभाग ने एलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ कहीं-कहीं गर्जन, वज्रपात का अनुमान है. इस दौरान 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

पूर्वोत्तर भारत में ऐसा रहेगा मौसम, कुछ राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 14-16 अगस्त के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. वहीं 14-17 अगस्त के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि अगले 4 दिनों के दौरान कई स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

कर्नाटक और तेलंगाना में अत्यधिक भारी बारिश

14 अगस्त को तेलंगाना में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. जबकि 14-19 अगस्त के दौरान तटीय कर्नाटक और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 14-17 अगस्त के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक; 14 तारीख को रायलसीमा; 14-19 अगस्त के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना है. वहीं 14-15 अगस्त के दौरान केरल, 14 अगस्त को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम; 15-17 अगस्त के दौरान तेलंगाना; 18 और 19 अगस्त को तटीय कर्नाटक के कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है.