Heavy Rain Alert: 18 अप्रैल तक आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश, IMD अलर्ट
Heavy Rain Alert: भारत मौसम विभाग (IMD) ने अनुकूल हवा के रुख और बंगाल की खाड़ी से आ रही तेज नमी के कारण सोमवार से 18 अप्रैल तक पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने. साथ ही आंधी-तूफान आने का अनुमान जताया है.
Heavy Rain Alert: आईएमडी ने कहा कि बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा बना हुआ है. विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में एक या दो स्थानों पर आंधी-तूफान आने, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि पुरुलिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूर्वी और पश्चिमी बर्धमान तथा नादिया जैसे जिलों में हवा की तीव्रता तुलनात्मक दृष्टि से अधिक रहने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि 17 अप्रैल तक राज्य के उत्तरी हिस्से में एक या दो स्थानों पर आंधी-तूफान और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
पूर्वोतर और पूर्वी भारत में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना
अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोतर और पूर्वी भारत में गरज, बिजली और तेज हवा के साथ छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
18 अप्रैल के दौरान यहां होगी भारी बारिश
15 और 16 अप्रैल को ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है. जबकि 16 से 18 अप्रैल के दौरान असम और मेघायल में, 17 अप्रैल को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.
झारखंड में आंधी-तूफान चलने की आशंका
15 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, बिहार, झारखंड में अलग-अलग जगहों पर आंधी चलने की संभावना है.
