Heavy Rain: उत्तराखंड में अगले 3 घंटे में भयंकर बारिश, हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही
Heavy Rain: देश के कई राज्यों में मानसून ने भारी तबाही मचाई है. खास कर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड को लेकर चेतावनी जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि राज्य के कई इलाकों में अगले 3 घंटे में भारी बारिश हो सकती है.
Heavy Rain: आईएमडी, उत्तराखंड ने बताया, अगले 3 घंटों में अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, पिथोरागढ़, रुद्र प्रयाग, टेहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, उत्तर काशी में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
हिमाचल में अचानक बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. यहां 396 सड़कें बाधित हैं, अनेक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, वाहन बह गए हैं और शिमला की कई पंचायतों से संपर्क टूट गया है. बुधवार रात से कंडाघाट में 100 मिमी, जत्तन बैराज में 87 मिमी, ऊना में 85.4 मिमी, सोलन में 81.4 मिमी, ओलिंडा में 76 मिमी, शिलारू में 73 मिमी, शिमला में 69 मिमी, कुफरी में 66 मिमी, जुब्बरहट्टी में 65.2 मिमी, कसौली में 62 मिमी, कोठी में 61.2, मुराई देवी में 51.8 और धर्मपुर में 50.2 मिमी बारिश हुई है.
20 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी
स्थानीय मौसम कार्यालय ने 20 अगस्त तक राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. बुधवार शाम को शिमला, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल एवं स्पीति जिलों में कई स्थानों पर बादल फटने और अचानक बाढ़ आने की घटनाएं हुईं. बुधवार रात को कुल्लू जिले के निरमंड उपमंडल में श्रीखंड पहाड़ी पर, बंजार उपमंडल में तीर्थन घाटी की बाथाढ़ पहाड़ी पर तथा शिमला के रामपुर क्षेत्र में नंती में बादल फटने की घटना हुई.
कई सड़कें बंद, 178 जलापूर्ति योजनाएं बाधित
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 305 (औट-सैंज मार्ग) सहित कुल 396 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं. इनमें से 173 सड़कें मंडी जिले में और 71 कुल्लू जिले में हैं. इसमें कहा गया है कि राज्य में 1,593 बिजली आपूर्ति ट्रांसफार्मर और 178 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हुई हैं. अधिकारियों ने बताया कि 20 जून को हिमाचल प्रदेश में मानसून आने से लेकर 13 अगस्त तक राज्य को 2,031 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. बारिश से जुड़ी घटनाओं में 126 लोगों की मौत हो चुकी है और 36 लापता हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 63 अचानक बाढ़ की घटनाएं, 31 बादल फटने की घटनाएं और 57 बड़े भूस्खलन हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Cloudburst In Kishtwar Video: किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही, 12 लोगों की मौत, एक्शन में गृह मंत्री शाह
