Heavy Rain Alert: 1,2,3,4,5 अक्टूबर तक ओडिशा में भारी बारिश की संभावना, आंधी-तूफान की चेतावनी, अलर्ट जारी

Heavy Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण ओडिशा में आने वाले 4 से 5 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश को लेकर पूरे राज्य को अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही मछुआरों से कहा गया है कि वो 1 से लेकर 5 अक्टूबर तक मछली पकड़ने समुद्र पर न जाएं.

By Pritish Sahay | October 1, 2025 6:48 PM

Heavy Rain Alert: बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण ओडिशा के अधिकतर क्षेत्रों में आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना है. राज्य के सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है. अपने लेटेस्ट बुलेटिन में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा ‘पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया है, और यह एक डिप्रेशन में बदल गया.’ जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ तेज हवा देखने को मिली. विभाग ने कहा कि बारिश और तेज हवा का दौर जारी रह सकता है.

जारी रहेगा बारिश का दौर

आईएमडी के अपडेट बुलेटिन में कहा गया है ‘यह डिप्रेशन संबंधी तंत्र करीब 11.30 बजे विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) से लगभग 400 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व, गोपालपुर (ओडिशा) से 420 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व, पुरी (ओडिशा) से 450 किलोमीटर दक्षिण और पारादीप (ओडिशा) से 500 किलोमीटर दक्षिण में केंद्रित था.’ भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया ‘इसके उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ते रहने और तीव्र होकर गहरे दबाव के क्षेत्र में बदलने और तीन अक्टूबर की सुबह गोपालपुर और पारादीप के बीच ओडिशा और उससे सटे आंध्र प्रदेश के तटों को पार करने की प्रबल संभावना है.’

कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने दो अक्टूबर के लिए पुरी और जगतसिंहपुर जिलों में 20 सेमी से अधिक बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा राज्य के 14 जिलों के लिए ऑरेंज जारी है. कुछ इलाकों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक येलो अलर्ट वाले इलाकों में 7 सेमी से 11 सेमी बारिश हो सकती है.

मछुआरों के लिए चेतावनी जारी

आईएमडी ने बुधवार को राज्य के 30 में से 25 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जाहिर किया है. आईएमडी के मुताबिक गंजाम, गजपति, रायगढ़, कोरापुट, मलकानगिरी और नबरंगपुर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. मछुआरों को एक अक्टूबर से चार अक्टूबर तक आसपास समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. (इनपुट- भाषा)

Also Read: Rajasthan Rain: राजस्थान में भयंकर बारिश, बौछार में भीग कर क्षतिग्रस्त हुआ ‘दशानन’, मौसम विभाग का अलर्ट