Heavy Rain: 8 से 14 अक्टूबर तक अत्यधिक बारिश की संभावना, आंधी-तूफान के साथ बरसात, आईएमडी का अलर्ट

Heavy Rain: बीते कुछ महीनों में कई राज्यों में मानसून (Monsoon) मेहरबान रहा. मानसून की एंट्री के साथ ही इस बार जोरदार बारिश हुई. कई राज्यों में जमकर बदरा बरसे. सितंबर महीने में कुछ राज्यों में बारिश की तीव्रता में कमी आई और कई इलाकों से मानसून की वापसी भी हो गई. लेकिन लगता है […]

By Pritish Sahay | October 7, 2025 11:56 PM

Heavy Rain: बीते कुछ महीनों में कई राज्यों में मानसून (Monsoon) मेहरबान रहा. मानसून की एंट्री के साथ ही इस बार जोरदार बारिश हुई. कई राज्यों में जमकर बदरा बरसे. सितंबर महीने में कुछ राज्यों में बारिश की तीव्रता में कमी आई और कई इलाकों से मानसून की वापसी भी हो गई. लेकिन लगता है देश एक बार फिर मानसून की वापसी हो गई है. क्योंकि अक्टूबर महीने में देश के कई राज्यों में तेज बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है. दिल्ली से लेकर यूपी तक और पूर्वोत्तर भारत समेत पूरे दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश का दौर जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने कई राज्यों में 8, 9, 10, 11, 12, 13 और 14 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया है.

5 से 6 दिनों तक दक्षिण भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि आने वाले 5 से 6 दिनों तक दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक तमिलनाडु में 8 से 12 अक्टूबर तक बारिश की संभावना है. केरल और माहे में 8 से लेकर 14 अक्टूबर, लक्षद्वीप और तटीय कर्नाटक में 8 से 13 अक्टूबर तक भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान कर्नाटक और तेलंगाना में तेज हवाओं के साथ आंधी आने की संभावना है.

उत्तर-पश्चिम भारत में तेज हवा के साथ बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 8 अक्टूबर को उत्तर-पश्चिम भारत में गरज, बिजली और तेज हवा का दौर जारी रह सकता है. 30 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है. वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ छिटपुट बारिश और तेज हवा (30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ चल सकती है. अगले 3-4 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, 7 और 8 अक्टूबर को बिहार, झारखंड में बारिश हो सकती है. 8 अक्टूबर को पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने की संभावना है.

पूर्वोत्तर भारत में गरज से साथ छींटे पड़ने की संभावना

8 से 10 अक्टूबर के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. 9 और 10 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश में बारिश की संभावना है. पश्चिम भारत में भी 8 अक्टूबर को कोंकण-गोवा और मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक अगले 4 दिनों के दौरान महाराष्ट्र के कई इलाकों में बिजली के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

Also Read: Heavy Rain Delhi: दिल्ली में मौसम कूल-कूल, कई इलाकों में झमाझम बारिश, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट