Kal ka Mausam : इस राज्य में होगी भारी बारिश, IMD ने कुछ राज्यों में शीतलहर का भी अलर्ट जारी किया
Kal ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5–7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं, अगले 2–3 दिनों में मध्य भारत, पूर्वोत्तर भारत के अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा नजर आ सकता है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल.
Kal ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 2–3 दिनों के दौरान राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार और मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है. वहीं, 10 और 11 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है. 10 जनवरी को उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में भी ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है. वहीं 11 से 14 जनवरी के दौरान राजस्थान में शीतलहर चलने की बहुत अधिक संभावना जताई गई है.
विभाग के अनुसार, 9 और 10 जनवरी को तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. वहीं 11 जनवरी को भी इसी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.
दिल्ली में होगी बारिश
क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, दिल्ली में अक्षरधाम, लोधी रोड के अलावा नेहरू स्टेडियम, आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, तुगलकाबाद, इग्नू, आयानगर और डेरामंडी समेत कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने के आसार नजर आ रहे हैं. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
राजस्थान में कई जगह बारिश
राजस्थान के अनेक इलाकों में शीतलहर का दौर जारी है. पिछले चौबीस घंटे में कई जगह हल्की बारिश दर्ज की गई. राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा आगामी 1-2 दिन राज्य के कुछ भागों में सुबह के समय अति घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. कुछ जगहों पर शीतलहर जारी रहेगी.
झारखंड के शीतलहर का प्रकोप
झारखंड के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को शीतलहर का प्रकोप बना रहा और राज्य के 13 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. रांची स्थित आईएमडी केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि झारखंड के ऊपर क्षोभमंडलीय स्तर पर उत्तर-पश्चिमी हवाएं लगातार चल रही हैं जिसके कारण राज्य के कई जिलों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. विभाग के अनुसार, कई जिलों में शुक्रवार और शनिवार से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखने को मिल सकती है. 11 जनवरी से मौसम साफ रहने की संभावना व्यक्त की गई है.
यह भी पढ़ें : Weather Forecast: कांप रहा उत्तर भारत, मध्य और पूर्वोत्तर में भी हाड़ कंपाने वाली सर्दी, शीतलहर और कोहरे ने बढ़ाई परेशानी
बिहार में कोल्ड डे जैसी स्थिति
बिहार में अगले 3 दिनों तक कोल्ड डे जैसी स्थिति नजर आ सकती है. विभाग के अनुसार, बिहार अगले एक सप्ताह तक घने कोहरे में डूबा रहेगा. साथ ही अगले तीन दिनों तक बिहार के कई हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनने के आसार हैं.
