Heavy Rain Alert: अगले 72 घंटे में आफत की बरसात, मौसम लेगा करवट, इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश

Heavy Rain Alert: अगले 72 घंटे में देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगामी दो से तीन दिनों के लिए कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. देश के कई हिस्सों में मानसून अपने पूरे जोश के साथ सक्रिय हो गया है. कई राज्यों में बारिश से तबाही मची हुई है. सड़क और लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. राहत शिविरों में लोग रात गुजारने को मजबूर हैं.

By Pritish Sahay | August 17, 2025 4:06 PM

Heavy Rain Alert: बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य से सटे उत्तर-पश्चिम, उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों पर एक नया लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान इसके एक डिप्रेशन में बदलने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई और राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 17 से 19 अगस्त के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश के घाट क्षेत्र, गुजरात क्षेत्र और 18 से 20 अगस्त के दौरान अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. अगले दो दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. 17 से 18 अगस्त के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है.

अगले 72 घंटे में इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी के मुताबिक अगले 72 घंटे में कई राज्यों में आफत की बरसात हो सकती है.  पश्चिम भारत की बात करें तो पश्चिम भारत में कोकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 17 से 19 अगस्त तक अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है.  गुजरात में 19 और 20 अगस्त को बारिश की स्थिति जारी रह सकती है. इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, कोकण-मुंबई और गोवा में 17 से 21 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक अगले सात दिनों में कोकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. 20 अगस्त तक 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी आशंका है.

दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कई राज्यों में भारी बारिश

दक्षिण में तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 17 और 18 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है. तेलंगाना में 18 अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. 17 अगस्त को तमिलनाडु में हल्की बारिश जबकि 17 से 20 अगस्त तक तटीय आंध्र प्रदेश, यनाम, आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है.  17 से 21 अगस्त तक तटीय कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है.  रायलसीमा में 17 और 18, तेलंगाना में 17 से 19, केरल और माहे में 18 से 20 अगस्त तक भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की आशंका है. 19 अगस्त तक 40 से 50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

पूर्व और मध्य भारत में मौसम

आईएमडी के मुताबिक दक्षिण ओडिशा और दक्षिण छत्तीसगढ़ में 18 अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. अगले सात दिनों तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, चार दिनों तक विदर्भ, 17 से 19, 22 और 23 अगस्त को ओडिशा, 17 अगस्त को अंडमान और निकोबार, 17, 19, 20 और 21 को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 22 और 23 अगस्त को गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, और 21 से 23 अगस्त को बिहार में भारी बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की आशंका है.  पश्चिम मध्य प्रदेश  में 17, 18, 22, 23 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा  में 17, 18 और 23 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है.

उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम की करवट

मौसम विभाग का अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर में 17 से 19 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है.  हिमाचल प्रदेश में 17, 18 और 21 से 23 अगस्त, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में अगले सात दिनों तक, पंजाब में 17 से 19 और 23 अगस्त, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 17, 18, 22 और 23 अगस्त, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 22 और 23 अगस्त, और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 21 से 23 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है.  17 अगस्त को जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, 17 और 23 को हिमाचल प्रदेश, और 20 को पूर्वी राजस्थान में बहुत भारी बारिश हो सकती है.  अगले सात दिनों तक जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और राजस्थान में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी.

उत्तर-पूर्व भारत में सात दिनों तक भारी बारिश

आईएमडी के मुताबिक असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश में अगले सात दिनों तक भारी बारिश की संभावना है, जिसमें 20 और 21 को अरुणाचल प्रदेश, 20 से 23 अगस्त को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, और असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में अगले तीन दिनों तक गरज और बिजली के साथ कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी.