Heavy Rain Alert: बारिश मचा सकता है कोहराम, इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी

Heavy Rain Alert: देशभर में मौसम बदला-बदला सा नजर आ रहा है. देश के कई राज्यों में आज बारिश भी हुई है.

By Ayush Raj Dwivedi | March 21, 2025 1:31 AM

Heavy Rain Alert: देश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. कुछ राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो रही है. मौसम विभाग ने कुछ राज्यों के लिए अपडेट जारी किया है. दिल्ली में तापमान बढ़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते तक अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दिख सकती है. यूपी में भी कल और परसों मौसम बदल सकता है. कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है.

बिहार में कैसा रहेगा मौसम

बिहार में 21 और 22 मार्च को गरज, बिजली के साथ तेज हवा चलने की संभावना है. बिहार में राजधानी पटना सहित आरा, बक्सर और की जिलों में आज बदल छाए रहे. कुछ जिलों में बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों में की जगहों पर ओला गिरने के साथ ही तेज हवा भी चल सकती है.

23 मार्च तक रांची में बारिश की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को भी झारखंड के कई जिलों में बारिश के आसार हैं. इस दौरान लातेहार, पलामू और गढ़वा के कई हिस्सों में वज्रपात की संभावना जतायी गयी है. रांची स्थिति मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने कोल्हान के कई इलाकों के साथ सिमडेगा, रांची, गुमला के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जतायी है. 22 मार्च और 23 मार्च को भी वर्षा की संभावना है.

दिल्ली में कैसा रहेगा कल का मौसम

मौसम विभाग ने देश की राजधानी के बारे में बताया कि मौसम साफ रह सकता है और तापमान भी सामान्य रह सकता है. सुबह में हल्की हवा चल सकती है. कल और परसों बारिश की संभावना नहीं दिख रही है.

यह भी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

यह भी पढ़ें.. आधा भारत नहीं जानता कहां मिलती है भारत में सबसे अच्छी चाय, फुर्र हो जाएगा सिरदर्द