Heavy Rain Alert: तीन राज्यों में आफत की बारिश! 18 से 20 अप्रैल तक अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ हो रहा एक्टिव

Heavy Rain Alert: हिमालयी इलाके में कल (16 अप्रैल) से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके कारण मौसम में बदलाव आने की पूरी संभावना है. आईएमडी ने अनुमान जाहिर किया है नये वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर भारत के तीन राज्यों में बारिश का नया दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

By Pritish Sahay | April 16, 2025 2:29 PM

Heavy Rain Alert: आज से उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदल जाएगा. एक बार फिर बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जाहिर किया है कि आज (16 अप्रैल) से एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में दस्तक देने वाला है.

Heavy rain alert

Heavy Rain Alert: नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर, लद्दाख से लेकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश का प्रकोप देखने को मिलेगा. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) 16 अप्रैल से एक्टिव हो सकता है. इसके कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख के कई हिस्सों में बारिश, गरज-चमक और बर्फबारी की संभावना है.

Heavy rain alert

Heavy Rain Alert: उत्तर भारत के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से आंधी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड समेत कई और राज्यों में बारिश और आंधी की गतिविधियां देखने को मिली. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 18 से 20 अप्रैल तक खराब मौसम की आशंका है. इस दौरान सड़कों पर रुकावट, लैंडस्लाइड, ओलावृष्टि और पथरीले ढलानों से पत्थरों के गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं.

Heavy rain alert, ai image

Heavy Rain Alert: नया पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर 16 और 17 अप्रैल से दिखने लगेगा. इसके कारण जम्मू-कश्मीर में छिटपुट बारिश की संभावना है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक 18 से 20 अप्रैल के बीच गति और तीव्रता दोनों में तेज बढ़ोतरी होगी. 19 अप्रैल को मौसम गतिविधि तेज रहेगी. इस दौरान गरज चमक के साथ आंधी चल सकता है.

Rain alert

Heavy Rain Alert: नये पश्चिमी विक्षोभ का जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में व्यापक असर दिखेगा. उत्तराखंड में इसके कारण हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा दिल्ली, यूपी, पश्चिमी राजस्थान में भी इसका असर दिख सकता है. पहाड़ी इलाकों में इसका सबसे ज्यादा असर दिखाई देगा.

Heavy rain alert

Also Read

Rain Havoc: 5 से 6 दिन बारिश का कहर, गरज चमक के साथ पड़ेंगे छींटे, मौसम विभाग का अलर्ट

Heavy Rain Alert: 15-16 अप्रैल को 10 से ज्यादा राज्यों में बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट, मौसम ने ली करवट