Heavy Rain Alert: 26 अगस्त से 1 सितंबर तक इन राज्यों में बारिश का कहर, आ गया IMD का अलर्ट

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने अगले 26 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक देश के अलग-अलग राज्यों में अत्यधिक बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने मौसम का पूर्वानुमान लगाते हुए अलर्ट जारी किया है.

By Neha Kumari | August 26, 2025 3:00 PM

Heavy Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना जताई है. जिसमें जम्मू क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम पंजाब में 26 अगस्त को अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव में; ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश में 28 अगस्त तक भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, जिसमें 26 अगस्त को दक्षिण ओडिशा और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश में अत्यधिक भारी वर्षा होगी.

उत्तर-पश्चिम भारत का मौसम (Weather Report)

भारतीय मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, और पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया है कि 29 अगस्त से 1 सितंबर के दौरान उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान में भारी वर्षा हो सकती है. साथ ही हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में भी 29 अगस्त से 1 सितंबर के दौरान बारिश की संभावना है. 28 और 29 अगस्त को उत्तराखंड में बहुत भारी वर्षा हो सकती है.

पूर्व और मध्य भारत में मौसम का हाल (Rain Alert)

मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई, इस दौरान 27 से 30 के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं 30 अगस्त से 1 सितंबर के दौरान बिहार में झमाझम बारिश की आशंका है. 28 अगस्त से 1 सितंबर के दौरान मध्य प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. वहीं 29 और 30 अगस्त को झारखंड में भारी वर्षा हो सकती है.

पश्चिम भारत में रहेगा मौसम (Heavy Rain Alert)

गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में अगले 6 से 7 दिनों तक झमझम बारिश की संभावना है. इस दौरान 28 अगस्त को मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. वहीं 27 और 28 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा हो सकती है.

उत्तर-पूर्व भारत में मौसम (Weather Forecast)

27 से 31 अगस्त के दौरान असम और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में गरज और चमक के साथ भारी बारिश के आसार हैं. इसके अलावा अगले 7 दिनों में नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में मौसम का मिजाज( Weather Report)

भारतीय मौसम विभाग ने 26 अगस्त को उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. 26 से 28 अगस्त के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना में झमाझम बारिश. 26 से 29 अगस्त के दौरान केरल और माहे में अत्यधिक बारिश. वहीं 27 से 30 तारीख के दौरान तटीय कर्नाटक में गरज और चमक के साथ भारी बारिश. इसके अलावा 27 और 28 अगस्त को आंतरिक कर्नाटक में रिमझिम बारिश. 27 से 29 अगस्त के दौरान तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

यह भी पढ़े: Mig-21: 30 दिनों बाद इतिहास बन जाएगा वायुसेना का अपराजित योद्धा, विदाई से पहले वायुसेना प्रमुख ने भरी उड़ान