Heavy Rain Alert: 10, 11,12,13,14 और 15 सितंबर तक भयंकर बारिश, आंधी-तूफान की चेतावनी, अरुणाचल प्रदेश में मौसम का कहर

Heavy Rain Alert: देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. आईएमडी के मुताबिक अगले 6 से 7 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. सबसे ज्यादा बारिश अरुणाचल प्रदेश में हो सकती है. मौसम विभाग ने कई इलाकों में अति भारी बारिश के साथ तेज हवा चलने की आशंका जताई है.

By Pritish Sahay | September 10, 2025 9:40 PM

Heavy Rain Alert: पूर्वोत्तर भारत में मौसम के तेवर तल्ख हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान है कि 10 से 14 सितंबर तक कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. सबसे ज्यादा बारिश अरुणाचल प्रदेश में हो सकती है. मौसम विभाग ने गुरुवार से बारिश की गतिविधियां तेज होने का अनुमान जताया है. अनुमान है कि राज्य में अगले कुछ दिनों तक गरज के साथ भारी बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के मुताबिक 12 से 14 सितंबर के बीच पूरे अरुणाचल में छिटपुट जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है और यह दौर कम से कम 15 सितंबर तक जारी रह सकता है.

कई इलाकों में भयंकर बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक पापुम पारे राज्य में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक रहेगा, जहां 12 और 13 सितंबर के बीच बहुत भारी बारिश की उम्मीद है. आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटे में 11 से 20 सेंटीमीटर बारिश होने की आशंका है. आईएमडी ने बताया कि इसी अवधि में पूर्वी कामेंग और अंजॉ को भी भारी बारिश 7 से 11 सेंटीमीटर तक हो सकती है. विभाग ने बताया कि पापुम पारे, पूर्वी कामेंग, लोअर सुबनसिरी, अंजॉ और चांगलांग में 13 से 14 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है, जबकि पश्चिमी कामेंग में 14 और 15 सितंबर के बीच बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है.

भूस्खलन और अचानक बाढ़ की चेतावनी

आईएमडी ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में भूस्खलन, अचानक बाढ़ और जलभराव की समस्या सामने आ सकती है. मौसम विभाग ने इलाकों में यातायात अवरुद्ध होने, पेड़ गिरने से बिजली एवं संचार लाइनों को नुकसान पहुंचने और होर्डिंग्स और टेंट जैसी कमजोर संरचनाओं के गिरने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण कृषि एवं बागवानी क्षेत्रों को भी नुकसान पहुंच सकता है. आईएमडी के मुताबिक तेज आंधी और आकाशीय बिजली के कारण लोगों और मवेशियों के लिए खतरा पैदा हो सकता है.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भारी बारिश और तेज हवा को लेकर मौसम विभाग के अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की सलाह है. विभाग ने जलभराव और भूस्खलन के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों की यात्रा से बचने और आधिकारिक यातायात परामर्श का पालन करने की सलाह जारी की है. आईएमडी के अनुसार पश्चिमी कामेंग के दिरांग में पिछले 24 घंटों में सात सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. (इनपुट- भाषा)