Heavy Rain Alert: Ditwah करेगा तबाह! मौसम विभाग ने जारी किया इन राज्यों में अलर्ट
Heavy Rain Alert: चक्रवाती तूफ़ान दित्वाह के कारम भारी बारिश का खतरा बढ़ गया है. मौसम विभाग ने कई तटीय राज्यों में अलर्ट जारी किया है. जानें किन क्षेत्रों में तेज़ बारिश और आंधी का अंदेशा जताया गया है.
Heavy Rain Alert: श्रीलंका में भारी तबाही मचाने के बाद चक्रवात ‘दित्वा’ भारत के तट के करीब पहुंच गया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह तूफान भारतीय तट से टकराने से पहले ही कमजोर हो जाएगा और डीप डिप्रेशन में बदलकर खत्म हो जाएगा. अनुमान है कि यह तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर ही कमजोर हो जाएगा.
कुछ इलाकों में कमजोर होने लगा तूफान
हालांकि, इसके कमजोर होने के बावजूद दक्षिण-पूर्वी राज्यों पर इसका व्यापक असर जारी है. तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिससे फसलें प्रभावित हुई हैं और कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. इस कारण लोगों को आवाजाही और दैनिक कार्यों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पुडुचेरी में स्कूल बंद
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए पुडुचेरी प्रशासन ने एहतियातन स्कूल बंद करने का फैसला लिया है. पुडुचेरी के गृह मंत्री ए. नमस्सिवायम ने बताया कि 1 दिसंबर को सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती तूफ़ान दित्वाह के अवशेष रूप में बना गहरा जवाब पश्चिम-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के साथ उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों के निकट क्षेत्रों में बना हुआ है. विभाग ने बताया कि यह प्रणाली पिछले छह घंटों के दौरान लगभग स्थिर रही. IMD ने कहा कि यह गहरा अवदाब कल, 1 तारीख को रात 11:30 बजे (2330 बजे IST) के आसपास केंद्रित था. मौसम विभाग स्थिति पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है और आवश्यक अपडेट जारी करता रहेगा.
यह भी पढ़ें.. Aaj ka Mausam : कांपने के लिए रहें तैयार, और बढ़ेगी ठंड, इन राज्यों में चलेगी शीतलहर, आया अलर्ट
