हीटवेव से यूपी, बिहार और ओडिशा में कई लोगों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने की हाई लेवल बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने हाई लेवल बैठक के दौरान लू से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए मजबूत जागरूकता अभियान पर जोर दिया. गर्मी से संबंधित बीमारियों को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार में विशेषज्ञों की एक टीम की तैनाती का निर्देश दिया.

By ArbindKumar Mishra | June 20, 2023 6:32 PM

बिहार, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में हीटवेव से कई लोगों की मौत के बाद केंद्र सरकार एक्शन में आयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने देशभर में हीटवेव के संबंध में सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.

बिहार और यूपी में तैनात होंगे विशेषज्ञ

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने हाई लेवल बैठक के दौरान लू से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए मजबूत जागरूकता अभियान पर जोर दिया. गर्मी से संबंधित बीमारियों को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार में विशेषज्ञों की एक टीम की तैनाती का निर्देश दिया.

स्वास्थ्य पर हीटवेव के प्रभाव को कम करने के लिए अनुसंधान करेगा ICMR

ICMR (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) विशिष्ट कार्य योजना के साथ स्वास्थ्य पर हीट वेव के प्रभाव को कम करने के लिए अनुसंधान करेगा.

Also Read: Heat Stroke: बलिया में हीटवेव ने मचाया कोहराम, 72 घंटे में 74 की मौत, जानें एक सप्ताह में कितने लोग मरे

उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा सहित देश के कई हिस्सों में लू के कारण कई लोगों की मौत

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा सहित देश के विभिन्न हिस्सों से ‘लू’ के कारण कुछ लोगों की जान जाने की खबरें हैं.

कोरोना स्थानिक बीमारी बनने के कगार पर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि कोविड-19 स्थानिक बीमारी बनने के कगार पर है, लेकिन भारतीय वैज्ञानिक प्रत्येक नए स्वरूप को लेकर कड़ी नजर रख रहे हैं तथा सरकार हाई अलर्ट जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जीवित रहने में कामयाब रहा है और यह बरकरार रहने जा रहा है. मंत्री ने कहा कि दुनिया में महामारी के तीन साल से अधिक समय के बाद अब स्थिति स्थिर है, लेकिन घातक साबित हो सकने वाले किसी भी स्वरूप से बचाव के लिए सभी आवश्यक उपाय बरकरार रखे जाएंगे.