Haryana Municipal Election : चुनाव से पहले महिला कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, सूटकेस में मिला शव

Haryana Municipal Election : हरियाणा में नगर निगम चुनाव के दिन महिला कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या से राजनीति गरम हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि शव सूटकेस में मिलना बेहद दुखद है.

By Amitabh Kumar | March 2, 2025 10:32 AM

Haryana Municipal Election : हरियाणा में नगर निगम चुनाव के पहले रोहतक-दिल्ली राजमार्ग पर सांपला बस स्टैंड के पास एक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता का शव मिला. इसके बाद बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. मृतक की पहचान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में युवा कांग्रेस की पदाधिकारी हिमानी नरवाल के रूप में की गई है.

हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “रोहतक में एक्टिव कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या की खबर बेहद दुखद और चौंकाने वाली है. मैं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. एक लड़की की इस तरह से हत्या और उसका शव सूटकेस में मिलना बेहद दुखद है. यह अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक धब्बा है.”

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Delimitation : लोकसभा चुनाव 2029 में सीटों की संख्या बढ़ने से डर क्यों रहे हैं एमके स्टालिन?

बर्बरता के साथ गला घोंटकर हत्या की गई : बीवी श्रीनिवास

कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने एक्स पर लिखा–बेहद दुखद खबर…युवा कांग्रेस में मेरे कार्यकाल के दौरान छोटी बहन हिमानी नरवाल  रोहतक ग्रामीण की जिला उपाध्यक्ष थी, चाहे भारत जोड़ो यात्रा हो या फिर संगठन का कोई कार्यक्रम, हिमानी ने हर जिम्मेदारी बखूबी निभाई. आज रोहतक में हिमानी का शव एक सूटकेस में मिला, बर्बरता के साथ गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गयी. इस खबर पर यकीन कर पाना मुमकिन नहीं.. ॐ शांति..

नगर निगम के लिए मतदान जारी

हरियाणा में सात नगर निगमों के महापौर और वार्ड पार्षदों के साथ-साथ कुछ अन्य नगर पालिकाओं के लिए रविवार सुबह मतदान जारी है. सात नगर निगमों- गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल और यमुनानगर- के महापौर और वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इसके अलावा अंबाला और सोनीपत नगर निगमों के महापौर पद के लिए भी उपचुनाव हो रहे हैं. मतदान सुबह आठ बजे से जारी है जो शाम छह बजे तक चलेगा.