Watch Video: गुजरात में बारिश बनी आफत! सिर पर सामान, घुटनों तक पानी, मौसम से जंग लड़ काम पर जाते दिखे लोग

Watch Video: गुजरात में लगातार कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिससे राज्य के कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया है. ऐसे हालात में मुश्किलों का सामना करके काम पर जा रहे लोगों का वीडियो सामने आया है.

By Neha Kumari | June 22, 2025 9:56 AM

Watch Video: गुजरात में बारिश कहर बनकर बरस रही है. राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया है. साथ ही कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. जिसके कई सारे तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. 

बारिश से संघर्ष करते हुए काम पर जाते दिखे लोग

गुजरात के अरावली जिले से आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अरावली जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. सड़कों पर पानी जमा हो गया है, जिससे यातायात में असुविधा हो रही है. पानी का स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि यह लोगों के घुटनों तक आ रहा है. बाइक और गाड़ियों के पहिए पानी में इस तरह डूब गए हैं कि दिखाई तक नहीं दे रहे हैं. ऐसे हालात हो गए हैं कि लोगों को अपने सिर पर सामान रखकर ले जाना पड़ रहा है. वीडियो में दूर-दूर तक केवल पानी और उसे संघर्ष कर रहे लोगों को देखा जा सकता है.

भारतीय मौसम विभाग का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जिले के लिए 22 जून से 23 जून के लिए पीला अलर्ट जारी किया है. इस दौरान बिजली और हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी आने की संभावना है. IMD ने अगले 24 घंटों में जिले में गरज के साथ छींटे और 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी है.

यह भी पढ़े: Operation Sindhu: ईरान से युद्ध क्षेत्र में फंसे 290 भारतीय छात्र सुरक्षित दिल्ली लौटे, अब तक 1100 से ज्यादा की घर वापसी