गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सोमवार को घोषित किया सबसे खराब दिन, जानिए क्या है इसका कारण

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि हम आधिकारिक तौर पर सोमवार को सप्ताह के सबसे खराब दिन का रिकॉर्ड दे रहे हैं. ट्विटर यूजर्स खुश थे कि आखिरकार किसी ने इसे पहचान लिया.

By KumarVishwat Sen | October 18, 2022 11:19 PM

नई दिल्ली : सोमवार सप्ताह का पहला दिन है. पौराणिक और शास्त्रों की मान्यताओं को मानें, तो सोमवार भगवान शंकर का दिन माना जाता है. मगर, अगर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की मानें, तो सोमवार का दिन सबसे खराब दिन है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, सोमवार हफ्ते का सबसे खराब दिन होता है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सोमवार को सप्ताह का सबसे खराब दिन घोषित किया है.

साप्ताह का पहला दिन करता है परेशान

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, सोमवार कई लोगों को परेशान करता है. काम से तनाव मुक्त सप्ताहांत के बाद सप्ताह का पहला दिन लोगों को फिर से परेशान करता है. सोमवार को काम पर जाने के बारे में कई चुटकुले हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को दिन बेहद धीमा और उबाऊ लगता है. लेकिन, अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी सोमवार के खिलाफ नफरत को संज्ञान में लेते हुए इसे सप्ताह का सबसे खराब दिन घोषित किया है. इसका मतलब यह है कि आप आधिकारिक तौर पर सोमवार को अपनी कुटिलता के लिए दोषी ठहरा सकते हैं.

यूजर्स ने कहा, ‘किसी ने तो पहचाना’

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि हम आधिकारिक तौर पर सोमवार को सप्ताह के सबसे खराब दिन का रिकॉर्ड दे रहे हैं. ट्विटर यूजर्स खुश थे कि आखिरकार किसी ने इसे पहचान लिया. एंग्री बर्ड्स कैरेक्टर रेड के आधिकारिक पेज ने जीडब्ल्यूआर के ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आपको काफी देर हो गई. जीडब्ल्यूआर ने जवाब दिया कि मुझे सही जानकारी है.

आनंद महिंद्रा ने भी किया है पोस्ट

ट्वीटर पर एक अन्य यूजर ने कहा, ‘मैं सिर्फ इसी वजह से सोमवार की छुट्टी लेता हूं. जीडब्ल्यूआर ने उन्हें स्मार्ट कहा. एक अन्य ने बुधवार को इसका नाम बदलने के लिए कहा कि यह अजीब लग रहा है. कई प्रभावशाली और मशहूर हस्तियां अपने अनुयायियों के ‘मंडे ब्लूज़’ को दूर करने के लिए सामग्री पोस्ट करते रहते हैं. इनमें उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी शामिल हैं, जो अपने अनुयायियों को जीवन के लक्ष्य की सलाह भी देते हैं.

Also Read: Special Story: BIT के सर्वज्ञ ने साइकिल चलाते हुए हल किया रूबिक क्यूब, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज
सालाना प्रकाशित की जाती है रिकॉर्ड बुक

इसकी स्थापना से 1999 तक, इसे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के रूप में जाना जाता था. मानव उपलब्धियों और प्राकृतिक दुनिया की चरम सीमाओं दोनों के विश्व रिकॉर्ड को सूचीबद्ध करते हुए रिकॉर्ड बुक सालाना प्रकाशित की जाती है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की अब तक 143 मिलियन प्रतियां बिक चुकी हैं और अब यह एक वैश्विक ब्रांड है, जिसके कार्यालय लंदन, न्यूयॉर्क, बीजिंग, टोक्यो और दुबई में हैं। इसके निर्णायक दुनिया भर में धरातल पर हैं.

Next Article

Exit mobile version