नयी शिक्षा नीति को हरी झंडी, नहीं होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा, Viral मैसेज का लेटेस्ट अपडेट यहां जानें

No 10th Board Exam|PIB Fact Check News: केंद्र सरकार ने नयी शिक्षा नीति को हरी झंडी दे दी है. नयी शिक्षा नीति के तहत अब 10वीं बोर्ड के इम्तहान नहीं होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2022 10:32 PM

10th Board Exam|PIB Fact Check News: केंद्र सरकार ने नयी शिक्षा नीति (New Education Policy) को हरी झंडी दे दी है. नयी शिक्षा नीति के तहत अब 10वीं बोर्ड के इम्तहान (10th Board Examination) नहीं होंगे. भारत सरकार के शिक्षा विभाग (Education Department) के नाम से एक मैसेज सोशल मीडिया में वायरल है.

12वीं में होगी बोर्ड की परीक्षा

इस वायरल मैसेज में कई और बातें कहीं गयीं हैं. कहा गया है कि शिक्षा विभाग ने 10वीं बोर्ड को ही खत्म कर दिया गया है. अब 12वीं में ही बोर्ड की परीक्षा होगी. इस वायरल मैसेज के नीचे लिखा गया है- आदेशानुसार, माननीय शिक्षा मंत्री, भारत सरकार.

पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया फेक न्यूज

हालांकि, भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने सोशल मीडिया में वायरल इस खबर को सिरे से खारिज किया है. पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट करके इस मैसेज को फेक न्यूज करार दिया है. साथ ही कहा है कि शिक्षा मंत्रालय की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.

Also Read: नयी शिक्षा नीति पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रखी राय कहा, पीएम मोदी युवाओं की शक्ति को पहचानते हैं
65 पेज की शिक्षा नीति का ड्राफ्ट जारी

पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्वीट में लिखा है कि एक व्हाट्सऐप मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि नयी शिक्षा नीति के तहत अब 10वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी. यह वायरल सूचना पूरी तरह से गलत और भ्रामक है. पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर 65 पन्ने की शिक्षा नीति का पूरा ड्राफ्ट ही डाल दिया है, ताकि लोगों में कोई भ्रम न रहे.

सीबीएसई ने जारी की परीक्षा की तारीख

ज्ञात हो कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू हो रही है. सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) ने परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. हालांकि, अभी तक परीक्षा का रूटीन जारी नहीं किया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का रूटीन भी सीबीएसई की ओर से जारी कर दिया जायेगा.

Also Read: शिक्षा के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी नयी शिक्षा नीति : सुशील मोदी, कहा- 5वीं कक्षा तक मातृभाषा में शिक्षा
26 अप्रैल से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं

बता दें कि टर्म-1 की परीक्षाएं हो चुकीं हैं. अब टर्म-2 की परीक्षा 26 अप्रैल से ली जायेगी. परीक्षा के समापन के बाद एक साथ दोनों टर्म के रिजल्ट जारी किये जाने की उम्मीद है.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version