Gold Smuggling: जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ाया 56 लाख रुपये का सोना, पेंट में छिपाकर तश्करी करने की थी कोशिश

Jaipur Gold Smuggling: जयपुर एयरपोर्ट से दो तश्करों को पकड़ा गया है. ये दोनों ही तश्कर करीबन 56 लाख रुपये के सोने को अपने पेंट और अंडरगार्मेंट में छुपाकर ले जाने के फिराक में थे. इन दोनों को ही कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट से पकड़ा.

By Vyshnav Chandran | January 24, 2023 8:21 AM

Jaipur Airport Gold Smuggling: जयपुर एयरपोर्ट पर दो तश्करों को करीबन 56 लाख रुपये के सोने के साथ पकड़ा गया है. इनमें से एक के पास से 380 ग्राम सोना और दूसरे के पास से 556 ग्राम सोना हाथ लगा है. बता दें इन दोनों ही तस्करों को जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा है. ये सोने को अपने पेंट और अंडरगार्मेंट में छिपाकर ले जाने की फिराक में थे और कस्टम विभाग ने दो अलग-अलग कार्यवाही के दौरान इन्हें पकड़ा.

पहले तश्कर के पास मिला 380 ग्राम सोना

पहले तश्कर को पकड़ने के बाद उसके पास से 380 ग्राम सोना बरामद किया गया. इस तश्कर को पकड़ने के बाद कस्टम ऑफिसर ने बताया कि पहली कार्यवाही में शारजाह से जयपुर आई फ्लाइट जी 9435 में की गई थी जिसके दौरान पैसेंजर के पास से 380 ग्राम सोना बरामद किया गया. इसकी कीमत बाजार में करीबन 23 लाख रुपये तक है. आरोपी इस सोने को पेस्ट के रूप में छुपाकर ले जाने की फिराक में था और इसे अपने पेंट के निचले हिस्से में छुपाकर रखा था. जब तश्कर से पूछताछ किया गया तो उसने मना किया लेकिन, जैसे ही उसका एक्स-रे किया गया तो गोल्ड की दो लेयर उसके पेंट की मोहरी के पास मिली. खोजबीन के बाद कस्टम अधिकारियों ने सोने को बरामद कर लिया.

दूसरे तश्कर के पास मिला 576 ग्राम सोना

कस्टम विभाग द्वारा चलाये गए दूसरे अभियान में तश्कर के पास से 576 ग्राम सोना बरामद किया गया. इसकी कीमत करीबन 33 लाख 70 हजार रुपये मानी जा रही है. यह पैसेंजर सिलिकॉन रबर के दो कैप्सूल में गोल्ड छुपा कर ला रहा था। सर्च अभियान के दौरान यह दोनों ही कैप्सूल पैसेंजर की अंडरगार्मेंट में पाया गया.

दोनों तश्करों को भेजा गया जेल

कस्टम विभाग द्वारा पकडे जाने के बाद दोनों ही तश्करों को कोर्ट के सामने पेश किया गया. बाद में इन्हें जेल भेजा गया. ये दोनों ही पैसेंजर काफी लम्बे समय से सोने की तश्करी में शामिल रह चुके हैं. शुरूआती पूछताछ से सोना लेकर आने की बात सामने आ रही है. लेकिन, ये दोनों यह सोना किसके लिए लेकर आये थे इसकी जानकारी अभी भी सामने नहीं आ पायी हैं.

Next Article

Exit mobile version