Video : मेरे पिता आतंकवादी नहीं, जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हमले के बाद रोते हुए बोली बेटी

Video :उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर एक कैदी से विवाद के बाद हमला हुआ. इसमें उनके सिर और दाहिने हाथ पर हल्की चोटें आईं. उनकी स्थिति गंभीर नहीं है. बेटी अंकिता प्रजापति ने अपने पिता के बारे में जानकारी दी. वीडियो में देखें उसने क्या कहा?

By Amitabh Kumar | October 1, 2025 7:13 AM

Video : पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को KGMU में भर्ती हैं. उनपर जेल में एक कैदी ने हमला किया. अस्पताल में भर्ती कराए जाने पर उनकी बेटी अंकिता प्रजापति ने कहा कि उनकी तबीयत बहुत खराब है और वे इमरजेंसी में हैं. बेटी ने आरोप लगाया कि उनके पिता के साथ बहुत अन्याय हुआ है. निर्दोष होने के बावजूद वे आठ साल से अधिक समय से जेल में बंद हैं और उन पर जान से मारने की नीयत से हमले किए जा रहे हैं.

आगे अंकिता प्रजापति ने कहा कि उनके पिता बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं और मुख्यमंत्री से अपील की कि वे उन्हें बुलाकर मिलें और उनकी बात सुनें. अंकिता ने न्यायपालिका से भी उम्मीद जताई कि वह आंखें मूंदकर अन्याय न करे. उन्होंने दावा किया कि पीड़िता भी लंबे समय से कह रही है कि उनके पिता ने उसके साथ कुछ गलत नहीं किया, लेकिन कोई उसकी बात नहीं सुन रहा. उनके पिता आतंकवादी नहीं हैं और निर्दोष हैं. फिलहाल स्थिति गंभीर है, डॉक्टर इलाज कर रहे हैं और परिवार को कोई जानकारी नहीं मिल रही.

जेल में एक कैदी के हमले के बाद अस्पताल में भर्ती हैं गायत्री प्रजापति

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को मंगलवार को लखनऊ जेल में एक कैदी के हमले के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता प्रजापति अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे थे. प्रजापति पर हमला तब हुआ जब उनका जेल में सफाई का काम करने वाले एक कैदी से विवाद हो गया. पूर्व मंत्री पर हमले के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें : UP News: सपा नेता और पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर जेल में हमला, सिर में आई गंभीर चोट