राज्यसभा में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सीट अंतिम पंक्ति में की गयी, जानें वजह

former pm manmohan singh news : कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह अब पार्टी द्वारा उन्हें फिर से आवंटित किये जाने के बाद पहली पंक्ति की सीटों पर बैठेंगे. जानें राज्यसभा में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सीट को क्यों बदला गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 3, 2023 8:30 AM

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (former pm manmohan singh ) को लेकर एक ऐसी खबर आ रही है जो चर्चा का केंद्र बन चुकी है. जी हां…वो अब राज्यसभा की पहली पंक्ति की सीट की जगह अंतिम पंक्ति की एक सीट पर बैठते नजर आएंगे. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने इस संबंध में जानकारी दी और कहा कि यह कदम व्हीलचेयर के जरिये सिंह (90) की उच्च सदन में आवाजाही को सुगम बनाने के लिए उठाया गया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह अब पार्टी द्वारा उन्हें फिर से आवंटित किये जाने के बाद पहली पंक्ति की सीटों पर बैठेंगे. कांग्रेस ने इस सत्र में सीटों का पुनर्आवंटन किया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सीट को लेकर जब ये खबर आयी तो लोग ये जानने को इच्छुक नजर आये कि ऐसा क्यों किया गया ? पार्टी सूत्रों ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री सिंह को उनकी सुविधा के लिए अंतिम पंक्ति की सीट आवंटित की गयी है क्योंकि वह अब व्हीलचेयर पर हैं.

Also Read: ‘मनमोहन सिंह असाधारण व्यक्ति, लेकिन UPA के दौर में भारत ‘ठहर’ सा गया था’, बोले नारायण मूर्ति

खरगे सदन के उपसभापति की बगल में पहली पंक्ति में अपनी सीट पर बने रहेंगे

सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सदन के उपसभापति हरिवंश की बगल में पहली पंक्ति में अपनी सीट पर बने रहेंगे. विपक्ष की ओर से पहली पंक्ति में रहने वाले अन्य नेताओं में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा (जद-एस), संजय सिंह (आप), प्रेम चंद गुप्ता (राजद), डेरेक ओ ब्रायन (तृणमूल कांग्रेस), के केशव राव (बीआरएस) और तिरुचि शिवा (द्रमुक) शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि भाजपा ने अंतिम पंक्तियों में बैठने की व्यवस्था में भी कुछ बदलाव किए हैं जबकि पहली पंक्ति में बैठने वालों के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version