Rajasthan Weather : और कांपेंगे राजस्थान के लोग, सीवियर कोल्ड डे का अलर्ट जारी
Rajasthan Weather: राजस्थान के अनेक इलाकों में शीतलहर की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घना कोहरा भी राजस्थान के अनेक इलाकों में नजर आ रहा है. जानें आने वाले दिनों में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल.
Rajasthan Weather: राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर जारी है. गुरुवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हुई. हालांकि प्रदेश की राजधानी जयपुर में दो दिन बाद धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत महसूस हो रही है.
राजस्थान में कहीं-कहीं सीवियर कोल्ड डे का अलर्ट
मौसम विभाग जयपुर के अनुसार, राजस्थान में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने वाला है. आगामी कुछ दिन कुछ भागों में सुबह के समय घना या बहुत ही घना कोहरा छाया नजर आ सकता है. इन इलाकों में कोल्ड डे जैसी स्थिति भी रह सकती है. पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं सीवियर कोल्ड डे रहेगा. न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
अनेक जगह घने से अति घना कोहरा छाया रहा
मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि बीते चौबीस घंटे में राज्य में अनेक जगह घने से अति घना कोहरा छाया रहा. राज्य के अनेक इलाकों में लगातार कोल्ड डे व सीवियर कोल्ड डे दर्ज किया गया है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, कोल्ड डे तब घोषित किया जाता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम रहता है.
यह भी पढ़ें : Fog And Cold Alert: 7 से 13 जनवरी तक भयंकर सर्दी, कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में शीतलहर
जयपुर के आसपास के लोगों को मिली कुछ राहत
बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान सीकर में 2.5 डिग्री, जैसलमेर में 3.3 डिग्री, माउंट आबू में 4.6 डिग्री, झुंझुनू में 4.7 डिग्री, सिरोही में 4.9 डिग्री, चूरू में 5.2 डिग्री, फतेहपुर में 5.5 डिग्री व गंगानगर में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में इस दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 17.6 डिग्री व 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि राजधानी जयपुर व इसके आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह दो दिन बाद धूप खिली जिससे लोगों को थोड़ी राहत रही.
