माता वैष्णो देवी मंदिर में लगी आग, प्राकृतिक गुफा के बिलकुल नजदीक हुई दुर्घटना,श्राइन बोर्ड के सीईओ ने दी ये जानकारी

जम्मू कश्मीर में स्थित माता वैष्णो देवी के मंदिर में भीषण आग लगने की खबर है. जानकारी के अनुसार आग मंदिर परिसर में लगी, जहां से माता का गुफा मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2021 6:24 PM

जम्मू कश्मीर में स्थित माता वैष्णो देवी के मंदिर में भीषण आग लगने की खबर है. जानकारी के अनुसार आग मंदिर परिसर में लगी, जहां से माता का गुफा मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. आग की लपटें दूर -दूर से दिखाई पड़ रहीं थीं.

फायर विंग के जवान आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं. आग की ऊंची-ऊंची लपटें भैरो घाटी तक देखी जा रही हैं. जहां आग लगी है, प्राकृतिक गुफा वहां से काफ़ी क़रीब है. श्राइन बोर्ड के अफ़सरों की सूचना पर बोर्ड के फायर विंग के जवान पहुंच गए और आग पर काबू पाने में जुट गए हैं. काफी हद तक आग बुझा ली गई है.

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है लेकिन आशंका जतायी जा रही है कि शायद शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है. चूंकि अभी मंदिर परिसर में कोरोना के कारण पाबंदियां हैं इसलिए कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version