Father Kill Daughter: पापा मैं आपकी बेटी हूं मुझे माफ कर दीजिए, पिता बना ‘जल्लाद’, कुल्हाड़ी से हत्या

Father Kill Daughter: पिता ने अपनी 18 साल की बेटी को खेत में प्रेमी के साथ देख लिया. गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी से बेटी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.

By Aman Kumar Pandey | August 21, 2025 9:31 AM

Father Kill Daughter: फिरोजाबाद के नगला जाट गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी 18 वर्षीय बेटी को खेत में प्रेमी के साथ देख लिया. क्षणभर में बेटी के प्रति गर्व और स्नेह क्रोध में बदल गया और उसने कुल्हाड़ी से बेटी की हत्या कर दी.

रात में घर से निकली बेटी (Father Kill Daughter)

गांव के रहने वाले इंद्रपाल सिंह अपने परिवार संग घर में सो रहे थे. इसी बीच उनकी बेटी नेहा (18), जो इंटर की छात्रा थी, चुपके से घर से बाहर निकल गई. पिता को शक हुआ और वह कुल्हाड़ी लेकर उसके पीछे-पीछे खेत की ओर चल दिए. वहां उन्होंने बेटी को उसके प्रेमी के साथ देखा. यह नजारा देखकर वह आपा खो बैठे.

रहम की गुहार भी न सुनी (Father Kill Daughter)

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नेहा पिता के सामने गिड़गिड़ाती रही. बार-बार कहती रही “पापा, मैं आपकी बेटी हूं, मुझे माफ कर दीजिए.” लेकिन पिता का दिल नहीं पसीजा. गुस्से से आगबबूला होकर इंद्रपाल ने कुल्हाड़ी से बेटी पर वार कर उसकी गर्दन काट दी. इसी दौरान प्रेमी मौके से फरार हो गया.

गुनाह छुपाने की नाकाम कोशिश (Father Kill Daughter)

हत्या के बाद इंद्रपाल घर लौट आया और सामान्य व्यवहार करने लगा. सुबह जब गांव वालों ने खेत में नेहा का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. इंद्रपाल भी भीड़ में शामिल होकर जोर-जोर से रोने लगा. यहां तक कि उसने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया.

होशियार और लाडली थी नेहा (Father Kill Daughter)

नेहा अपने भाई-बहनों में सबसे छोटी और परिवार की लाडली मानी जाती थी. पढ़ाई में भी वह तेज थी. जिस युवक से उसका प्रेम संबंध बताया जा रहा है, उसका घर गांव से महज 800 मीटर की दूरी पर है.

गांव में दहशत और मायूसी (Father Kill Daughter)

इस वारदात से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है. लोग हैरान हैं कि जो पिता अपनी बेटी की हिफाजत की कसमें खाता रहा, वही उसकी जान का दुश्मन बन गया. पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में इंटरनेट बंद, मचा हड़कंप, जानें क्या है वजह?