Explainer: भारत जोड़ने के लिए यात्रा पर निकले राहुल गांधी, कांग्रेस में हो रही टूट ?

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कमरुल इस्लाम चौधरी ने कहा, कांग्रेस में लोगों के लिए काम करना मुश्किल है. उन्होंने राहुल गांधी से कहा, मैं अनुरोध करता हूं कि पहले राज्य कांग्रेस को एकजुट करें, फिर भारत जोड़ें.

By ArbindKumar Mishra | September 13, 2022 10:10 PM

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. जिसमें वो 150 दिनों में 12 राज्यों का दौरा करते हुए 3570 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. राहुल गांधी की नजर भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से लोकसभा चुनाव 2024 पर है. एक ओर राहुल गांधी देश जोड़ने के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं, तो दूसरी ओर उनकी पार्टी के अंदर ही खलबली मची हुई है.

असम के दिग्गज नेता ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, शीर्ष नेतृत्व पर बोला हमला

कांग्रेस की असम इकाई के महासचिव कमरुल इस्लाम चौधरी ने रविवार 11 सितंबर को पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को दिशाहीन और भ्रमित करार देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया. चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा है, पिछले कुछ महीनों के दौरान असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के दिशाहीन और भ्रमित नेतृत्व के कारण राज्य में कांग्रेस की वर्तमान अस्थिरता से मेरे लिए पार्टी के सदस्य के रूप में बने रहने का कोई कारण नहीं रह गया है.

Also Read: Explainer: आडवाणी की तर्ज पर यात्रा करके कांग्रेस को मजबूत कर पाएंगे राहुल गांधी? अब तक कर चुके कई प्रयोग

कांग्रेस में लोगों के लिए काम करना मुश्किल

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कमरुल इस्लाम चौधरी ने कहा, कांग्रेस में लोगों के लिए काम करना मुश्किल है. उन्होंने राहुल गांधी से कहा, मैं अनुरोध करता हूं कि पहले राज्य कांग्रेस को एकजुट करें, फिर भारत जोड़ें. उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस जिस तरह से काम कर रही है, उसका बीजेपी या अन्य पार्टियों से मुकाबला करना मुश्किल है.

कई दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़ा

हाल के दिनों में कई दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़कर तहलका मचा दिया. आजाद के इस्तीफा देने से पार्टी पूरी तरह से हिल चुकी है. आजाद ने भी इस्तीफा देने के साथ राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया. गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा देने के बाद जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को बड़ा नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आजाद के समर्थन में दर्जनों कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस को तब और झटका लगा जब जम्मू-कश्मीर के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

Next Article

Exit mobile version