Epfo News In Hindi : महिलाओं को ईपीएफओ देता है कई विशेष सुविधाएं, पढ़ें क्या- क्या मिलता है लाभ

epfo news in hindi EPFO gives many special facilities to women read what benefits are available epfo news in hindi 2021 महिलाओं के लिए कई तरह की पेंशन योजना भी चल रही है जिसमें विधवा पेंशन सहित कई तरह के लाभ शामिल हैं. महिला दिवस के मौके पर कर्मचारी भविष्य निधी संगठन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि ईपीएफओ महिलाओं के लिए कई तरह के विशेष लाभ लेकर आता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2021 6:51 PM

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा पर विशेष ध्यान देता है. हर स्तर पर उन्हें सुरक्षित और सशक्त बनाने के लिए कई ऐसी योजनाएं हैं जो उन्हें आत्मनिर्भर और मजबूत बनाती है. ईपीएफओ महिलाओं को अधिकार देता है कि वह उच्च शिक्षा के लिए, शादी सहित कई महत्वपूर्ण अवसरों के लिए पैसे निकाल सकती हैं.

महिलाओं के लिए कई तरह की पेंशन योजना भी चल रही है जिसमें विधवा पेंशन सहित कई तरह के लाभ शामिल हैं. महिला दिवस के मौके पर कर्मचारी भविष्य निधी संगठन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि ईपीएफओ महिलाओं के लिए कई तरह के विशेष लाभ लेकर आता है.

Also Read: एक बार फिर डरा रहा है कोरोना संक्रमण, इन राज्यों में लगातार बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या

इन सुविधाओं का जिक्र इसलिए भी जरूरी है क्योंकि 20 फरवरी 2021 नये आंकड़े जारी किये. ईपीएफओ ने बताया कि दिसंबर 2020 में 12.54 लाख नये सदस्य जुड़े हैं. इसमें महिलाओं की संख्या अधिक है.

Also Read: Gold Investment Scheme : सोना में निवेश करने का बेहतर समय, मिल सकता है बेहतर रिटर्न

ईपीएफओ महिलाओं को ऐसे मौके पर पैसा निकालने का अवसर देती है जिस वक्त वह परिवार की मदद कर सकती है. शादी के वक्त ईपीएफओ उन्हें पैसा निकालने की अनुमति देता है. ऐसे वक्त में महिलाएं पैसा देकर परिवार में अपनी आत्मनिर्भरता को और मजबूती से पेश करती हैं.

Next Article

Exit mobile version