कोरोना संक्रमण के शिकार हैं? घबरायें नहीं इलाज के लिए EPFO ने अपने ग्राहकों को दी है ये सुविधा…

EPFO ने अपने पांच करोड़ से अधिक ग्राहकों को कोरोना की दूसरी लहर के बाद इलाज के लिए अपने खाते से एडवांस लेने की अनुमति प्रदान की है. यह एडवांस ग्राहकों को कोविड 19 एडवांस के रूप में मिलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2021 6:49 PM

EPFO ने अपने पांच करोड़ से अधिक ग्राहकों को कोरोना की दूसरी लहर के बाद इलाज के लिए अपने खाते से एडवांस लेने की अनुमति प्रदान की है. यह एडवांस ग्राहकों को कोविड 19 एडवांस के रूप में मिलेगा.

श्रम मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि कोविड 19 महामारी के लिए जो एडवांस दिया जा रहा है वह नॉन रिफंडेबल होगा.

गौरतलब है कि पिछले साल ईपीएफओ ने अपने ग्राहकों को कोविड एडवांस के रूप में जरूरत के लिए एडवांस लेने की इजाजत दी थी. जिसके बाद कर्मचारी अपने पीएफ से 75 प्रतिशत तक एडवांस के रूप में निकाल सकते थे.

श्रम मंत्रालय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जो लोग पिछले साल इस स्कीम का फायदा ले चुके हैं वे दोबारा भी इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.

Also Read: दो कोरोना वैक्सीन को मिक्स कर एक वैक्सीन बनाने पर शीघ्र परीक्षण शुरू करेगा भारत : डॉ एनके अरोड़ा

श्रम मंत्रालय की ओर से यह बयान जारी किया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान ईपीएफओ अपने मेंबर्स को यह सुविधा प्रदान कर रहा है कि वे अपने PF एकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version