ई तो गजबे हो गया! रैपिडो ड्राइवर के बैंक अकाउंट में 331 करोड़ का खेल
ED Action On Rapido Driver: ED ने उदयपुर की ताज अरावली शादी में रैपिडो ड्राइवर के बैंक अकाउंट के ज़रिए ₹331 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले का खुलासा किया है. जिसमें 1XBET अवैध बेटिंग नेटवर्क का भी हाथ बताया जा रहा है.
ED Action On Rapido Driver: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक चौंकाने वाले मनी लॉन्ड्रिंग मामले का खुलासा किया है. जांच में सामने आया कि उदयपुर के ताज अरावली रिजॉर्ट में नवंबर 2024 में हुई एक शाही शादी के खर्च के लिए रैपिडो बाइक चालक के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया गया. ED के अनुसार, इस ‘म्यूल अकाउंट’ में 19 अगस्त 2024 से 16 अप्रैल 2025 के बीच ₹331.36 करोड़ जमा हुए. यह पैसा 1XBET अवैध बेटिंग ऐप से जुड़े बड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के माध्यम से आया था.
VIP शादी की फंडिंग पर शक
सूत्रों का कहना है कि ED यह जांच रही है कि गुजरात के युवा पॉलिटिकल लीडर आदित्य जुला की शादी में इस म्यूल अकाउंट का इस्तेमाल हुआ या नहीं. पिछले साल नवंबर में उदयपुर के ताज अरावली रिज़ॉर्ट में शादी हुई थी, जहाँ लगभग 1 करोड़ रुपये इसी ड्राइवर के अकाउंट से भेजे गए. रैपिडो ड्राइवर ने बयान में साफ कहा कि उसका शादी या उस कपल से कोई संबंध नहीं है. ED ने इसका रिकॉर्ड भी दर्ज किया.
जांच में यह भी सामने आया कि शादी के लिए रिज़ॉर्ट को जो कॉन्ट्रैक्ट सौंपा गया, उस पर लगी हस्ताक्षर फर्जी थे, बताया गया है कि यह कॉन्ट्रैक्ट आदित्य जुला ने ही रिज़ॉर्ट को सौंपा था.
कैश ट्रांजैक्शन और PAN का इस्तेमाल
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आदित्य जुला ने अपने ट्रैवल एजेंट को करीब ₹18 लाख कैश दिए. इसके अलावा, 17 अलग-अलग PAN नंबर का इस्तेमाल रिज़ॉर्ट बुकिंग एडजस्ट करने के लिए किया गया.
ED की अगली कार्रवाई
ED अब इस मामले में VIP शादी फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क और फर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स की जांच तेज कर रही है. इस पूरे मामले में रैपिडो ड्राइवर केवल ‘म्यूल अकाउंट’ के तौर पर इस्तेमाल हुआ, जिसका वह खुद दावा कर रहा है.
