ED Action: ईडी की बड़ी कार्रवाई, सट्टेबाजी मामले में मिमी चक्रवर्ती , युवराज सिंह, सोनू सूद समेत कई की संपत्तियां कुर्क

ED Action: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा के साथ-साथ तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती और अभिनेता सोनू सूद की संपत्तियों को अटैच किया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत अंतरिम आदेश जारी करने के बाद अभिनेत्री नेहा शर्मा, मॉडल और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की मां समेत बांग्ला अभिनेता अंकुश हाजरा की संपत्तियों को भी कुर्क किया है.

By Pritish Sahay | December 19, 2025 7:25 PM

ED Action: अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा के साथ-साथ तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती और अभिनेता सोनू सूद की संपत्तियों को अटैच किया है. ईडी ने अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धनशोधन मामले में यह कार्रवाई की है. अनुमान लगाया जा रहा है कि संपत्तियों की अनुमानित कीमत 1000 करोड़ रुपये से अधिक है.

कई और संपत्तियों को ईडी ने किया कुर्क

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत अंतरिम आदेश जारी करने के बाद अभिनेत्री नेहा शर्मा, मॉडल और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की मां समेत बांग्ला अभिनेता अंकुश हाजरा की संपत्तियों को भी कुर्क किया है.

किसकी कितनी संपत्ति हुई कुर्क

  • सोनू सूद – 1 करोड़ रुपये
  • मिमी चक्रवर्ती – 59 लाख रुपये
  • युवराज सिंह – 2.5 करोड़ रुपये
  • नेहा शर्मा – 1.26 करोड़ रुपये
  • रॉबिन उथप्पा 8.26 लाख रुपये
  • अंकुश हाजरा 47 लाख रुपये
  • उर्वशी रौतेला की मां 2.02 करोड़

ईडी ने की थी पूछताछ

कार्रवाई से पहले ईडी ने सभी से पूछताछ की थी. साथ ही इन संपत्तियों को कुराकाओ द्वीपीय देश में पंजीकृत कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप की अपराध से प्राप्त आय के रूप में वर्गीकृत किया गया है. ईडी ने कुछ समय पहले इस जांच के तहत पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना की 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की थी. (इनपुट भाषा)

फेक ग्राफ़िक्स से सावधान रहें

फेक ग्राफ़िक्स से सावधान रहें