Earthquake: फिर हिली धरती, भारत के इन राज्यों में महसूस किया गया भूकंप के तेज झटके

Earthquake: म्यांमार तेज भूकंप के झटके का असर भारत में भी देखने को मिला है. पूर्वोतर राज्यों मे भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | March 28, 2025 1:37 PM

Earthquake: भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में 7.2 की तीव्रता वाला एक जोरदार भूकंप आया है. जिसका प्रभाव म्यांमार के साथ-साथ भारत के कई राज्यों और थाईलैंड में भी महसूस किया गया. फिलहाल, इस भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.

भूकंप का केंद्र और प्रभावी इलाके

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र म्यांमार के सागाइंग क्षेत्र में था, जो पृथ्वी की 10 किलोमीटर गहराई पर स्थित था. भूकंप के झटके म्यांमार के आस-पास के देशों में भी महसूस किए गए, जिसमें भारत के पूर्वोत्तर राज्यों मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम और नागालैंड प्रमुख थे. इन राज्यों में लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए, क्योंकि झटके तेज थे. हालांकि, उत्तर भारत के राज्यों में भूकंप के असर के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.

दो बार आया भूकंप, म्यांमार और थाईलैंड में भी महसूस हुए झटके

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, म्यांमार में आए भूकंप के कुछ समय बाद थाईलैंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिपोर्ट के मुताबिक, म्यांमार के मांडले में स्थित प्रसिद्ध अवा ब्रिज भूकंप के कारण टूटकर नदी में गिर गया. वहीं, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप के झटकों से भी अधिक नुकसान की खबरें आईं. बैंकॉक में 1.7 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए, लोग डर के मारे अपनी बिल्डिंग से बाहर दौड़ पड़े और कुछ समय तक धूप में खड़े रहे. जानकारी के अनुसार, यहां निर्माणाधीन एक इमारत भी गिर गई, जिसमें काम कर रहे मजदूरों का भागते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

फिलहाल भारत में नुकसान की कोई खबर नहीं

हालांकि म्यांमार और थाईलैंड में हुए इस भूकंप से भारत में किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. लेकिन पूर्वोत्तर राज्यों में झटके महसूस किए गए, जिससे लोग डर के मारे बाहर आ गए.