हाड़ कंपाने वाली ठंड से अभी नहीं मिलने वाली राहत, 14 जनवरी तक के लिए आया IMD का अलर्ट

Aaj ka Mausam : कई राज्यों में कांपते लोग अब ठंड के कम होने का इंतजार कर रहे हैं. उत्तर भारत में जारी भीषण ठंड के बीच राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे चला गया जिसकी वजह से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान इस साल पहली बार 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जानें आज कैसा रहने वाला है मौसम का हाल.

By Amitabh Kumar | January 12, 2026 7:38 AM

Aaj ka Mausam : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक भीषण ठंड जारी रह सकती है. उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भीषण शीतलहर की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. दिल्ली में इस मौसम की पहली भीषण शीतलहर दर्ज की गई. देश की राजधानी में अगले दो दिन तक भी ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान है. आईएमडी ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.

विभाग के अनुसार, 12 और 13 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. 14 जनवरी को भी कुछ इलाकों में शीतलहर जारी रह सकती है, हालांकि इसके बाद ठंड की तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आने की उम्मीद है.

झारखंड में शीतलहर की चेतावनी

आईएमडी ने झारखंड के कुछ हिस्सों में 13 से 16 जनवरी के बीच शीतलहर की आशंका के मद्देनजर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. विभाग ने बताया कि गढ़वा, पलामू, चतरा के अलावा लातेहार, लोहरदगा और गुमला जिलों के लिए 13 से 16 जनवरी तक ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. वहीं, हजारीबाग जिले में 14 से 16 जनवरी के बीच शीत लहर की चेतावनी दी गई है.

राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी

राजस्थान के कुछ हिस्सों में रविवार को भीषण शीतलहर की स्थिति देखने को मिली. अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश के पश्चिमी, उत्तरी और पूर्वी भागों में अगले दो दिन घना कोहरा छाया नजर आ सकता है. इन इलाकों में शीतलहर जैसी स्थिति से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में कड़ाके की ठंड

दिल्ली के कुछ इलाकों में रविवार को शीतलहर की स्थिति बनी रही. सोमवार को भी शीतलहर की स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान विभाग की ओर से जताया गया है. 12 जुलाई को न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है.

बिहार में शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में तापमान 1 से 2 डिग्री तक और गिरने की संभावना जताई है. सुबह और रात को कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है. इससे विजिबिलिटी कम होगी. विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है.

यह भी पढ़ें : Fog And Cold Alert: मकर संक्रांति में हाड़ कंपाने वाली ठंड, 12, 13, 14 जनवरी को शीतलहर, इन इलाकों में कोल्ड डे अलर्ट

कश्मीर शीतलहर की चपेट में

कश्मीर में शीतलहर की स्थिति और भीषण हो गई है और न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है. आईएमडी ने कहा है कि 21 जनवरी तक मौसम शुष्क लेकिन बादल छाए रहने की संभावना है.