Earthquake: भूकंप के झटकों से कांपा जम्मू-कश्मीर, तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5

Earthquake: जम्मू-कश्मीर एक बार फिर से भूकंप के झटकों से कांप उठा. आज दोपहर 1:41 बजे जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया.

By ArbindKumar Mishra | August 21, 2025 2:36 PM

Earthquake: जम्मू-कश्मीर में इस समय बारिश का कहर जारी है. बादल फटने की घटना के बाद वहां भारी तबाही मची है. इस बीच कुपवाड़ा में भूकंप के झटके लगने से लोगों में दहशत का माहौल है. भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. हालांकि तीव्रता काफी कम होने की वजह से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

20 अगस्त को डोडा में भी आया था भूकंप

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार 20 अगस्त को सुबह 3.5 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा जारी भूकंपीय आंकड़ों के अनुसार, भूकंप का केंद्र डोडा क्षेत्र में सतह से पांच किमी नीचे स्थित था.

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में भूकंप के झटके

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के कुछ हिस्सों में सोमवार 18 अगस्त को रात नौ बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए ग थे. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र धर्मशाला से 23 किलोमीटर दूर, 32.23 उत्तरी अक्षांश और 76.38 पूर्वी देशांतर पर था और इसकी तव्रता 3.9 थी.