Earthquake: भूकंप के झटकों से कांपा जम्मू-कश्मीर, तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5
Earthquake: जम्मू-कश्मीर एक बार फिर से भूकंप के झटकों से कांप उठा. आज दोपहर 1:41 बजे जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया.
Earthquake: जम्मू-कश्मीर में इस समय बारिश का कहर जारी है. बादल फटने की घटना के बाद वहां भारी तबाही मची है. इस बीच कुपवाड़ा में भूकंप के झटके लगने से लोगों में दहशत का माहौल है. भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. हालांकि तीव्रता काफी कम होने की वजह से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
20 अगस्त को डोडा में भी आया था भूकंप
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार 20 अगस्त को सुबह 3.5 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा जारी भूकंपीय आंकड़ों के अनुसार, भूकंप का केंद्र डोडा क्षेत्र में सतह से पांच किमी नीचे स्थित था.
An earthquake with a magnitude of 3.5 on the Richter Scale hit Kupwara, J&K at 1:41 pm (IST) today pic.twitter.com/mtHi7FSIRC
— ANI (@ANI) August 21, 2025
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में भूकंप के झटके
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के कुछ हिस्सों में सोमवार 18 अगस्त को रात नौ बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए ग थे. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र धर्मशाला से 23 किलोमीटर दूर, 32.23 उत्तरी अक्षांश और 76.38 पूर्वी देशांतर पर था और इसकी तव्रता 3.9 थी.
