Diwali 2025 Weather Alert : 16 से 22 अक्टूबर के बीच इन राज्यों में होगी बारिश, आ गया IMD का अलर्ट

Diwali 2025 Weather Alert: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिवाली के सप्ताह में महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और तूफान की चेतावनी दी है. कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम के कारण त्योहार प्रभावित हो सकती है.

By Amitabh Kumar | October 16, 2025 2:42 PM

Diwali 2025 Weather Alert: दिवाली का त्योहार दो दिन के बाद शुरू हो जाएगा. बाजार में रौनक नजर आने लगी है. कुछ राज्यों में त्योहार के दौरान बारिश देखने को मिल सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, असामयिक बारिश और तूफान कई क्षेत्रों के में जनजीवन को प्रभावित कर सकते हैं. खासकर पश्चिमी महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में दिवाली के दिनों में बारिश देखने को मिल सकती है.

16 से 22 अक्टूबर के बीच होगी बारिश

IMD के अनुसार, 16 से 22 अक्टूबर के बीच पुणे, सातारा, अहमदनगर, छत्रपति संभाजीनगर, बीड और सिंधुदुर्ग जिलों में बीच-बीच में बारिश हो सकती है. इन इलाकों में बादलों भरा मौसम और तेज हवाएं चलने की संभावना है. विभाग ने इन इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. यह मौसम दिवाली के खास दिनों में नजर आ सकता है. जैसे–वसुबारा (17 अक्टूबर), धनत्रयोदशी (18 अक्टूबर) और नरक चतुर्दशी (20 अक्टूबर)  के दिन. इस मौसम की वजह से पूजा, खरीदारी और टैवल पर असर पड़ सकता है. इस महीने पहले नवरात्रि के दौरान भी ऐसा ही मौसम देखा गया था.

केरल, तमिलनाडु के अलावा इन राज्यों में बारिश के आसार

IMD के ताजा बुलेटिन के अनुसार केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 18 अक्टूबर तक लगातार बारिश होने की संभावना है. बारिश के साथ तूफान और तेज हवाएं भी चल सकती हैं, खासकर तटीय आंध्र प्रदेश, यानम और लक्षद्वीप में ऐसा मौसम नजर आ सकता है. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. 16 से 17 अक्टूबर के बीच कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : Weather Alert : भारत में 30 दिन लंबा होगा अब गर्मी का मौसम, इस दावे से बढ़ी टेंशन

इन राज्यों में बारिश की संभावना नहीं

इसके विपरीत, उत्तर-पश्चिम भारत के राज्य का मौसम शुष्क रहेगा. जैसे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में मौसम अच्छा रहने वाला है. दिल्ली में साफ आसमान और हल्की तापमान के साथ मौसम रहेगा, जो दिवाली के त्योहार मनाने के लिए बिलकुल उपयुक्त है.