कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, दिल्ली की सड़कों पर जीरो विजिबिलिटी, देखें वीडियो

उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. सड़कों पर विजिबिलिटी ना के बराबर है. कोहरे की वजह से ट्रेन देरी से खुल रहे है, फ्लाइट टेक-ऑफ करने में देरी कर रही है.

By Aditya kumar | December 27, 2023 9:27 AM

Fog In India : उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. सड़कों पर विजिबिलिटी ना के बराबर है. कोहरे की वजह से ट्रेन देरी से खुल रहे है, फ्लाइट टेक-ऑफ करने में देरी कर रही है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में घने कोहरे देखने को मिल रहे है. आपको बता दें कि दिल्ली सफदरगंज की दृश्यता मात्र 50 मीटर ही है. वहीं, दिल्ली आने वाली 25 ट्रेनें देरी से चल रही है.

30 उड़ानों के संचालन में देरी

मंगलवार की बात करें तो घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर अंतरराष्ट्रीय सहित लगभग 30 उड़ानों के संचालन में देरी हुई. अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण 14 ट्रेनों के आगमन में भी देरी हुई. दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में तड़के साढ़े पांच बजे बजे दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई थी जबकि, आज अचानक से यह 50 मीटर ही रह गई. पालम में यह 100 मीटर थी.

IGI एयरपोर्ट की विजिबिलिटी 50 मीटर

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी के अनुसार दिल्ली में आईजीआई हवाई अड्डे पर सुबह 10 बजे सामान्य दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई. घने कोहरे की स्थिति में अधिकांश हवाई पट्टियों पर रनवे विजुअल रेंज (आरवीआर) 125 से 275 मीटर के बीच थी. आईएमडी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य से एक डिग्री कम है जबकि 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 378 दर्ज किया गया.

Also Read: Weather Today: उत्तर भारत में घना कोहरा, दिल्ली में येलो अलर्ट जारी, जानें अपने यहां का मौसम पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा

पंजाब और हरियाणा में सर्दी का दौर जारी रहने के बीच बुधवार सुबह दोनों राज्यों के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह कई स्थानों पर कोहरे के कारण दृश्यता घट गयी. उन्होंने बताया कि पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, हलवारा, बठिंडा एवं फरीदकोट में तथा हरियाणा के करनाल, हिसार, अंबाला और सिरसा में घना कोहरा छाया रहा.