Delhi Airport Flight Disruption: घने कोहरे का भयानक असर, हवाई सफर पर पड़ने लगा असर, कई फ्लाइट्स लेट

Delhi Airport Flight Disruption: दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स लेट या कैंसिल कर दी गई है. एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट ने यात्रियों को यात्रा से पहले फ्लाइट स्टेटस चेक करने की सलाह दी है.

By Ayush Raj Dwivedi | December 19, 2025 11:11 AM

Delhi Airport Flight Disruption: दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते शुक्रवार को एयर ट्रैवल प्रभावित हुआ. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री, एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों को चेतावनी जारी की, जिसमें फ्लाइट के लेट या कैंसिल होने की संभावना जताई गई. दिल्ली एयरपोर्ट ने भी यात्रियों से पहले से अपनी फ्लाइट की स्थिति चेक करने की सलाह दी.

कोहरे की मार झेल रहा आधा भारत

आईएमडी के अनुसार सुबह लगभग 6 बजे दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी केवल 100 मीटर थी, जिससे एयरपोर्ट संचालन प्रभावित हुआ. एयरपोर्ट पर श्रेणी III परिचालन शुरू किया गया, जिसके तहत विमान अत्यंत कम दृश्यता में भी सुरक्षित रूप से उतर सकते हैं. जमीनी स्तर पर मौजूद टीम यात्रियों की मदद कर रही है.

इंडिगो और स्पाइसजेट फ्लाइट्स प्रभावित

स्पाइसजेट की दिल्ली-अहमदाबाद फ्लाइट SG 8193 खराब मौसम के कारण पहले 6 घंटे लेट हुई और फिर सुबह 4 बजे कैंसिल कर दी गई. यात्रियों को अल्टरनेटिव फ्लाइट या अकोमोडेशन की कोई सुविधा नहीं दी गई, और रिफंड की स्थिति भी अनिश्चित रही. इसके कारण एयरपोर्ट पर यात्रियों ने हंगामा किया.

इंडिगो एयरलाइंस ने भी यात्रियों को चेतावनी दी कि सुबह की फ्लाइट्स में देरी या बदलाव की संभावना है. एयरलाइन ने कहा कि वे मौसम की स्थिति पर नजर रख रहे हैं और हवाई यातायात अधिकारियों के साथ समन्वय कर यात्रियों की असुविधा कम करने का प्रयास कर रहे हैं.

एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

एयर इंडिया ने कहा कि घने कोहरे के चलते दिल्ली और उत्तरी-पूर्वी भारत में फ्लाइट संचालन बाधित हो सकता है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें. एयर इंडिया ने यात्रियों को आश्वासन दिया कि देरी या रद्द होने की स्थिति में ग्राउंड स्टाफ सहायता करेगा और वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी. लेट होने वाली फ्लाइट्स में बुक किए गए यात्रियों को अग्रिम सूचना दी जाएगी, और वे बिना अतिरिक्त शुल्क के अपनी उड़ान बदल सकते हैं या पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं.

हवाई सफर पर गहरा प्रभाव

घने कोहरे के चलते गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर कम से कम 27 फ्लाइट रद्द और लगभग 500 फ्लाइट्स में देरी दर्ज की गई. यात्रियों को एयरपोर्ट पर अतिरिक्त समय लेकर पहुंचने और अपनी फ्लाइट की स्थिति पहले से चेक करने की सलाह दी गई है.