Delhi Terror Blast CCTV Video: दिल्ली ब्लास्ट का लेटेस्ट VIDEO आया सामने, दौड़ते-भागते दिख रहे लोग

Delhi Terror Blast CCTV Video: दिल्ली आतंकी धमाके से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें धमाके के बाद लोग दौड़ते-भागते नजर आ रहे हैं.

By ArbindKumar Mishra | November 15, 2025 8:54 PM

Delhi Terror Blast CCTV Video: लाल किले के निकट हुए आतंकी विस्फोट को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक नया सीसीटीवी फुटेज जारी किया है. वीडियो ब्लास्ट के तुरंत बाद का लग रहा है. जिसमें कई लोगों को भागते हुए देखा जा सकता है. आग के हवाले गाड़ियां नजर आ रही हैं.

ब्लास्ट को लेकर जांच तेज

दिल्ली ब्लास्ट को लेकर जांच तेज कर दी गई है. पुलिस ने सुनहरी मस्जिद पार्किंग क्षेत्र में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन का विस्तृत विवरण तैयार किया है, जहां विस्फोट हुआ था. अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ता इन वाहनों की पंजीकरण संख्या का पता लगा रहे हैं और इनके चालकों एवं मालिकों से इस बारे में पूछताछ कर रहे हैं कि क्या उन्होंने हरियाणा में पंजीकृत उस हुंडई आई20 को देखा था जो विस्फोट में शामिल थी. विस्फोट में शामिल कार के चालक डॉ उमर नबी ने सोमवार को जब उसे पार्किंग स्थल में खड़ा किया था तब उसके आस-पास कई गाड़ियां खड़ी थीं.

दो डॉक्टर समेत 3 हिरासत में

दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के अल फलाह विश्वविद्यालय के दो डॉक्टरों समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. ये डॉक्टर लाल किले के पास विस्फोट करने वाली कार के चालक डॉ उमर नबी के परिचित थे.

अल-फलाह विश्वविद्यालय के खिलाफ FIR

दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के अल-फलाह विश्वविद्यालय के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) की ओर से विश्वविद्यालय के बारे में चिंता जताए जाने के बाद यह कदम उठाया है.

10 नवंबर को आतंकी धमाके में 13 लोगों की गई जान

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को धीमी गति से चल रही एक कार में एक जोरदार विस्फोट हुआ था. जिससे 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे. धमाके से ठीक कुछ घंटों पहले जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैले एक ‘‘सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल’’ का भंडाफोड़ कर 2900 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया था और तीन डॉक्टरों समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया था.