Storm In Delhi : हवा से गिरी टिन की चादर, एक महिला की मौत दो घायल

घटना दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के पालम क्षेत्र की बतायी जा रही है जहां जोरदार आयी आंधी के बाद टिन का चादर एक महिला पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी . महिला का नाम सोनू कटारिया बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग 37 साल की थी

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2021 10:14 AM

दिल्ली में अचानक आयी आंधी की वजह से टिन का चादर गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. इस घटना में दो लोगों के घायल होने की भी खबर है.

घटना दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के पालम क्षेत्र की बतायी जा रही है जहां जोरदार आयी आंधी के बाद टिन का चादर एक महिला पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी . महिला का नाम सोनू कटारिया बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग 37 साल की थी

Also Read: 100 दिनों में खत्म होगी कोरोना की दूसरी लहर, एक्सपर्ट्स ने कहा- तीसरी लहर भी आयेगी

इस घटना में सोनू की नौ साल की बेटी भी घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना में एक और व्यक्ति के घायल होने की खबर है जो साइकिल में सवार था. बेटी नीकिता की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

Also Read: Online Driving Licence : ऑनलाइन ही कर सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कई जरूरी काम, देखें क्या है पूरी प्रक्रिया

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना पालम गांव में घटी जहां तेज आंधी के बाद चौथी मंजिल की इमारत से हवा की वजह टिन की एक चादर उड़ती हुई सड़क पर गिर गयी इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी जबकि दो गंभीर रुप से घायल हैं. घायलों का अस्पातल में इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version