Video: दिल्ली में मस्जिद के पास हुई पत्थरबाजी मामले में 11 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने जारी किया वीडियो

Delhi Stone Pelting Incident: दिल्ली के तुर्कमान गेट पर फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई पत्थरबाजी घटना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एक वीडियो भी जारी किया है.

By ArbindKumar Mishra | January 8, 2026 3:56 PM

Delhi Stone Pelting Incident: फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास पत्थरबाजी की घटना पर DCP निधिन वलसन ने कहा, CCTV कैमरे और इंटेलिजेंस के आधार पर 6 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच जारी है. बुधवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था. डीसीपी ने कहा, गिरफ्तार किए गए ज्यादातर लोगों की उम्र 20 से 30 साल के बीच है. हमने 10 ऐसे लोगों के नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों को भड़काया, सलमान भी उनमें से एक है.

दिल्ली पुलिस ने पत्थरबाजी घटना को लेकर जारी किया वीडियो

दिल्ली पुलिस ने 6 जनवरी को तुर्कमान गेट के पास फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास हुई पत्थरबाजी की घटना और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का वीडियो जारी किया है. वीडियो में भारी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं. वीडियो में धुंआ भी दिख रहा है.

तुर्कमान गेट पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

मध्य दिल्ली के तुर्कमान गेट में झड़पें और पथराव की घटना के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की पर्याप्त तैनाती की गई है. इलाके में फिलहाल शांति है.

तुर्कमान गेट के पास क्यों भड़की हिंसा?

बुधवार 7 जनवरी को झड़पें उस समय हुईं जब दिल्ली नगर निगम (MCD) के अधिकारियों ने दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद तुर्कमान गेट के सामने फैज-ए-इलाही मस्जिद और कब्रिस्तान के पास अवैध कब्जा हटाने का अभियान चलाया. पुलिस के अनुसार अभियान के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों पर पत्थर फेंके, जिससे इलाके में हंगामा मच गया. हिंसा में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. झड़प एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण भड़की, जिसमें दावा किया गया था कि मस्जिद को ध्वस्त किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बिहार के 5 कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मेल में लिखा- श्रीलंका के ईस्टर ऑपरेशन जैसे धमाके होंगे

Faiz-e-Elahi Masjid : 30 पत्थरबाजों की पहचान, समाजवादी पार्टी के सांसद पुलिस के निशाने पर