Delhi Red Fort Blast: लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार फरीदाबाद से बरामद, खंदावली गांव के पास खड़ी मिली

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जिस लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार की तलाश की जा रही थी, उसे फरीदाबाद से बरामद किया गया है. कार खंदावली गांव के पास खड़ी थी.

By ArbindKumar Mishra | November 12, 2025 7:12 PM

Delhi Red Fort Blast: पुलिस प्रवक्ता ने बताया- “फरीदाबाद पुलिस ने लाल रंग की इकोस्पोर्ट DL 10 CK 0458 को बरामद कर लिया है, जिसके दिल्ली ब्लास्ट मामले के मुख्य संदिग्ध डॉ उमर उन नबी से जुड़े होने का संदेह है. कार खंदावली गांव के पास खड़ी मिली.

लाल रंग की कार को लेकर दिल्ली, यूपी और हरियाणा पुलिस को किया गया था अलर्ट

दिल्ली पुलिस ने लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के सभी थानों, चौकियों और सीमावर्ती नाकाओं को अलर्ट कर दिया था. जांच में यह खुलासा हुआ था कि विस्फोट के संदिग्धों के पास लाल रंग की एक अन्य कार भी थी.

खंदावली गांव पहुंची CFSL की टीम

सीएफएसएल टीम खंदावली गांव पहुंची, जहां फरीदाबाद पुलिस ने लाल रंग की इकोस्पोर्ट डीएल 10 सीके 0458 को जब्त किया है.

कार की तलाश के लिए पुलिस ने तैनात की थी पांच टीमें

वाहन का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की कम से कम पांच टीमें तैनात की गई थी, जबकि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस को भी कड़ी सतर्कता बरतने और तलाशी में सहायता करने के लिए अलर्ट कर दिया गया था.

डॉ उमर उन नबी के नाम पर पंजीकृत है लाल रंग की कार

फरीदाबाद से बरामद लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार दिल्ली विस्फोट मामले के मुख्य संदिग्ध डॉ उमर उन नबी के नाम पर पंजीकृत है. सूत्र के अनुसार संदेह है कि उमर ने टोही गतिविधियों के लिए इस वाहन का इस्तेमाल किया होगा.