ISI एजेंट गिरफ्तार, सेना के खुफिया दस्तावेज के साथ आर्मी एरिया का मैप भी बरामद

Delhi Police arrested ISI agent from rajasthan Army intelligence documents recovered पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट गिरफ्तार, व्यक्ति का नाम हबीबुर्रहमान बताया जा रहा है लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियां इस पर नजर रख रही थी. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट हबीबुर्रहमान बीकानेर का रहने वाला है. वह राजस्थान के पोखरण इलाके में रहकर सेना के लिए खाद्य आपूर्ति की सप्लाई करता था और सेना की गतिविधियों पर नजर भी रखता था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2021 6:49 AM

राजस्थान के पोखरण से एक पाकिस्तानी जासूस को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. इसके पास से सेना के अहम दस्तावेज मिले हैं, वह लंबे समय से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए काम करता था. इन अहम दस्तावेजों को वह पाकिस्तान के पास पहुंचाने के फिराक में था.

गिरफ्तार किये गये व्यक्ति का नाम हबीबुर्रहमान बताया जा रहा है लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियां इस पर नजर रख रही थी. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट हबीबुर्रहमान बीकानेर का रहने वाला है. वह राजस्थान के पोखरण इलाके में रहकर सेना के लिए खाद्य आपूर्ति की सप्लाई करता था और सेना की गतिविधियों पर नजर भी रखता था.

Also Read: Petrol Diesel Price Today: फिर लगी पेट्रोल-डीजल में आग, इतने बढ़ गये दाम, जानिए आज क्या है आपके शहर में तेल की कीमत

गिरफ्तार करने के बाद उसे दिल्ली ले आया गया है. दिल्ली में उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया है बुधवार को उसे दिल्ली लाया गया और अबतक उससे पूछताछ जारी है. सुरक्षा एजेंसियां उससे यह सवाल भी कर रहीं है कि अबतक उसने कौन – कौन सी सेना की अहम जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को भेजी है. क्या उसके साथ कोई और व्यक्ति भी पाकिस्तानी एजेंट का काम करता था.

Also Read: लाइव देख सकेंगे कोर्ट की कार्यवाही : गुजरात हाईकोर्ट ने लिया फैसला, 17 जुलाई को CJI करेंगे उद्घाटन

आरोपी हबीबुर्रहमान से पास से बेहद अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं जिसमें कई सीक्रेट दस्तावेज हैं साथ ही आर्मी एरिया का मैप भी इसके पास से मिला है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि इसमें आर्मी का कोई अफसर भी शामिल है जिसने उसे यह दस्तावेज दिये हैं हबीबुर्रहमान उर्फ हबीब ने कड़ी पूछताछ के बाद सेना के एक जवान का नाम बताया है जो आगरा में काम तैनात है उसका नाम उसने परमजीत कौर बताया है. यह अहम दस्तावेज उसे कमल नाम के व्यक्ति को देने थे.

Next Article

Exit mobile version