कोहरा हुआ कमजोर, हवाओं ने बदला खेल! दिल्ली-NCR में कब लौटेगी सर्दी

Delhi Weather Alert: दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के कारण कोहरा कमजोर पड़ गया है. जानें कोहरा क्यों गायब हुआ, ठंड कब लौटेगी और आने वाले 7 दिनों का मौसम अपडेट व अलर्ट.

By Ayush Raj Dwivedi | December 16, 2025 7:29 AM

Delhi Weather Alert: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद से लेकर गुरुग्राम तक मंगलवार को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला. सुबह के समय घना कोहरा नहीं दिखा, जबकि मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की थी. तेज हवाओं के कारण कोहरा और धुंध कम रहने का अनुमान जताया गया है. तापमान में भी ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की गई. 16 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि आने वाले दिनों में यह 9 से 11 डिग्री के बीच बना रह सकता है. अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं.

यूपी में पड़ेगा जबरदस्त ठंड

मौसम विभाग ने 16 और 17 दिसंबर को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी इन दोनों दिनों में कोहरे की चादर छाए रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश से लेकर पूर्वोत्तर भारत में भी 16 से 18 दिसंबर के बीच ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है.

यूपी के बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, इटावा के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी और गाजीपुर में भी कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में सफदरजंग और पालम एयरपोर्ट क्षेत्र तथा राजस्थान के गंगानगर में भी घना कोहरा पड़ने की आशंका जताई गई है.

जम्मू-कश्मीर से लद्दाख तक बारिश और बर्फबारी के आसार

मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में बारिश और बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश में 18 से 21 दिसंबर तक और उत्तराखंड में 15 से 21 दिसंबर के बीच बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.

वहीं दक्षिण भारत में तमिलनाडु और आसपास के इलाकों में चक्रवात बनने की चेतावनी दी गई है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 17 दिसंबर को बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

कश्मीर में कड़ाके की ठंड

कश्मीर में लगातार दूसरी रात भीषण ठंड दर्ज की गई और तापमान शून्य से नीचे चला गया. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. काजीगुंड में 2.2 डिग्री, कुपवाड़ा में 1.6 डिग्री तापमान रहा, जबकि पुलवामा का अवंतीपोरा सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान शून्य से 0.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.