Delhi MCD By Polls: 12 वार्ड के लिये 30 नवंबर को उपचुनाव, ड्रोन से होगी निगरानी
Delhi MCD By Polls: दिल्ली दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्ड के लिए 30 नवंबर को उपचुनाव होना है. 26 महिलाओं सहित कुल 51 उम्मीदवार मैदान में हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत के बाद बीजेपी के लिए उपचुनाव कड़ी परीक्षा साबित होगा. चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
Delhi MCD By Polls: MCD उपचुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर एडिशनल DCP विनीत कुमार ने कहा, “राज्य चुनाव आयोग ने 30 तारीख को उपचुनाव की घोषणा की है. हम पूरी तरह तैयार हैं. इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान लगभग 250 कर्मचारी सुरक्षा की निगरानी करेंगे. हर जगह ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा. हमें स्ट्रॉन्ग रूम और EVM सुरक्षा के लिए पहले ही बाहरी बल मुहैया करा दिया गया है.
सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा मतदान
उपचुनाव के लिए सभी 12 वार्ड में 30 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा. मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. दिल्ली पुलिस ने आगामी एमसीडी उपचुनावों से पहले सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की है.
उपचुनाव में 51 उम्मीदवार आजमा रहे अपना भाग्य
एमसीडी के 12 वार्ड के लिये 30 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में 26 महिलाओं सहित कुल 51 उम्मीदवार मैदान में हैं. भाजपा ने सबसे अधिक आठ महिलाओं को मैदान में उतारा है, आप ने छह और कांग्रेस ने पांच महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है.
इन 12 वार्ड के लिए हो रहे उपचुनाव
एमसीडी के जिन 12 वार्ड के लिए उपचुनाव हो रहे हैं, उसमें मुंडका, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-बी, दिचाऊं कलां, नारायणा, संगम विहार-ए, दक्षिण पुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर शामिल हैं.
दिल्ली विस चुनाव में जीत के बाद भाजपा की पहली चुनावी परीक्षा
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) उपचुनाव दिल्ली विधानसभा चुनावों के जीत के बाद बीजेपी के लिए पहली बड़ी चुनावी परीक्षा है. एमसीडी में उसका मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) से है, जो पुरानी ताकत वापस पाने की कोशिश कर रही है. वहीं, कांग्रेस भी दोनों के मतदाता आधार में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है.
चुनाव प्रचार में पार्टियों ने दिखाया दम
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को प्रमुख दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने रोड शो, नुक्कड़ सभाएं और घर-घर जाकर संपर्क किया. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग बी वार्ड में रोड शो के दौरान दावा किया कि सभी वार्ड में भाजपा उम्मीदवारों को लोगों का जबरदस्त ‘आशीर्वाद’ मिल रहा है और यह तीन दिसंबर को आने वाले परिणामों में दिखाई देगा.
