कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का उल्लंघन करने वालों से 45 करोड़ का जुर्माना वसूला गया

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बनाये गये नियमों के उल्लंघन पर दिल्ली सरकार ने 45 करोड़ का जुर्मान वसूला है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने यह जानकारी दी है, उन्होंने बताया सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2020 8:46 PM

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बनाये गये नियमों के उल्लंघन पर दिल्ली सरकार ने 45 करोड़ का जुर्मान वसूला है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने यह जानकारी दी है, उन्होंने बताया सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पिछले कुछ दिनों में सरकार ने नियमों का उल्लंघन करने वालों से करीब 45 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है.

संवाददाताओं से बातचीत में जैन ने कहा कि दिक्कत यह है कि कई लोग इस वायरस से बिल्कुल भी नहीं डर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसलिए वे बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं और उन्हें पता भी नहीं है कि बिना लक्षण वाले संक्रमित लोगों से उन्हें खतरा भी है.

Also Read: कांग्रेस देशद्रोहियों के साथ खड़ी है, जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गुपकार गठबंधन के साथ : रविशंकर प्रसाद

जैन ने कहा, ‘‘सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हम कार्रवाई कर रहे हैं और आगे भी कड़ी कार्रवाई करेंगे. पिछले कुछ दिनों में मास्क नहीं लगाने, दो गज की दूरी का पालन नहीं करने और कोविड-19 से जुड़े सुरक्षा नियमों का उल्लंघन के मामले में हमने करीब 45 करोड़ रुपये के चालान काटे हैं.”

बाजार के हालात के बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन लगभग समाप्त हो चुका है, इसलिए अब खरीददारी भी कम हो जानी चाहिए. जैन ने कहा, ‘‘लेकिन, दिक्कत यह है कि काफी लोग इस वायरस से बिलकुल नहीं डर रहे हैं.

वहीं कुछ लोग बहुत ज्यादा डरे हुए हैं. हमें संतुलन बनाना होगा.” दिल्ली में 28 अक्टूबर से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और उस दिन शहर में पहली बार 5,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे.

स्थिति यह है कि पिछले सप्ताह बुधवार को एक दिन में 8,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए. बृहस्पतिवार को शहर में संक्रमण से 104 लोगों की मौत हुई जो पिछले पांच महीने से ज्यादा वक्त में एक दिन में हुई सर्वाधिक मौतें हैं.

Also Read: पढ़ें, कब आयेगी कोरोना की वैक्सीन, कहां तक पहुंचा है टेस्ट, किस स्टेज पर है ट्रायल

रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, शहर में अभी तक 4.85 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 7614 लोगों की जान जा चुकी है . निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 4,358 है और 27,809 लोग गृह पृथकवास में हैं.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version