दिल्ली में कोहरे की मार, कईं ट्रेनों पर पड़ा असर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Delhi Fog Alert: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित है. कोहरे के चलते 55 ट्रेनें लेट और कई के रूट बदले गए हैं. यात्रा से पहले ट्रेन स्टेटस जरूर चेक करें.

By Ayush Raj Dwivedi | December 23, 2025 8:07 AM

Delhi Fog Alert: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें. कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली में फिलहाल करीब 55 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जबकि 4 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. राजधानी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी 8 से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भी कोहरे का असर रेल सेवाओं पर साफ दिखाई दे रहा है.

यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

घंटों की देरी के कारण यात्रियों को कड़ाके की ठंड में रेलवे स्टेशनों पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. इंडियन रेलवे के दिल्ली डिवीजन के अनुसार, रविवार को दिल्ली आने-जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहीं. करीब 17 ट्रेनें 3 घंटे से अधिक देरी से पहुंचीं.

मौसम विभाग का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पांच राज्यों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, 25 से 27 तारीख के बीच पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में 26 और 27 तारीख को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जबकि 22, 26 और 27 तारीख को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. ऐसे में आने वाले दिनों में भी ट्रेन सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं.

यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर जांचें

यात्री अपनी ट्रेन का लाइव स्टेटस जानने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाकर जानकारी ले सकते हैं. घर से निकलने से पहले ट्रेन का स्टेटस चेक करना जरूरी है, ताकि स्टेशन पर घंटों ठंड में इंतजार करने से बचा जा सके.