Delhi Floods Video: यमुना का भयंकर तांडव, भारी बारिश और बाढ़ से चीख रही दिल्ली

Delhi Floods: दिल्ली में भारी बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश से यमुना ने भी विकराल रूप धारण कर लिया है. दिल्ली-एनसीआर में कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन गई है. राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं.

By ArbindKumar Mishra | September 3, 2025 4:46 PM

Delhi Heavy Rain Floods: दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रही है. पुराने रेलवे पुल (ओआरबी) पर बुधवार को यमुना नदी का जलस्तर 207 मीटर तक बढ़ गया. जिससे निचले बाढ़ग्रस्त इलाकों से 7,500 से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

दिल्ली के कई हिस्सों में भयंकर बाढ़

यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में भयंकर बाढ़ आ गई है. नदी के किनारे बसे निचले इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, जहां यमुना खादर , मयूर विहार फेज-1 और निगम बोध घाट जलमग्न हो गए हैं. बाढ़ का पानी मोनेस्ट्री मार्केट और आसपास के रिहायशी और व्यावसायिक इलाकों में भी घुस गया है.

बाढ़ग्रस्त क्षेत्र से निकालकर लोगों को राहत शिविरों में रखा जा रहा

बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से लोगों को निकालकर राहत शिविरों में रखा जा रहा है. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पांच जिलों – पूर्व, उत्तर, दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पूर्व और मध्य दिल्ली से 7,500 से अधिक लोगों को निकाला गया है. उन्हें 25 जगहों पर बने राहत शिविरों में पहुंचाया गया है, जिनमें तंबू, स्कूल आदि शामिल हैं.’’

घरों के अंदर घुसा बाढ़ का पानी

हथिनीकुंड बैराज से हर घंटे छोड़े जा रहे पानी

केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जलस्तर बढ़ने का मुख्य कारण वजीराबाद और हथिनीकुंड बैराज से हर घंटे छोड़े जा रहे पानी की भारी मात्रा है. पूर्वानुमान के अनुसार जलस्तर में और वृद्धि हो सकती है.’’ सुबह आठ बजे हथिनीकुंड बैराज से नदी में 1.62 लाख क्यूसेक और वजीराबाद बैराज से 1.38 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया.

8 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 8 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान गरज के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.